Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • khabar Jara Hatkar: खुले मैदान में लगा दिया AC, लोगों ने कहा- इसीलिए ठंड कम नहीं हो रही

khabar Jara Hatkar: खुले मैदान में लगा दिया AC, लोगों ने कहा- इसीलिए ठंड कम नहीं हो रही

नई दिल्ली। वैसे तो बहुत सारे लोग अपने घरों में स्प्लिट एसी लगवाते हैं। जिन घरों में स्प्लिट एसी लगी होती हैं, तो उसकी एक यूनिट बाहर भी लगाई जाती है और एसी चलाने के बाद कमरे के सारे खिड़की और दरवाज़े अच्छे से बंद कर दिए जाते हैं ताकि कमरा अच्छे से ठंडा हो […]

Advertisement
khabar Jara Hatkar: खुले मैदान में लगा दिया AC, लोगों ने कहा- इसीलिए ठंड कम नहीं हो रही
  • March 21, 2024 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। वैसे तो बहुत सारे लोग अपने घरों में स्प्लिट एसी लगवाते हैं। जिन घरों में स्प्लिट एसी लगी होती हैं, तो उसकी एक यूनिट बाहर भी लगाई जाती है और एसी चलाने के बाद कमरे के सारे खिड़की और दरवाज़े अच्छे से बंद कर दिए जाते हैं ताकि कमरा अच्छे से ठंडा हो सके। लेकिन क्या हो अगर कोई स्प्लिट एसी को खुले में मैदान में लगा दे? दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद शायद आप भी हैरान रह जाएंगे। यही नहीं वीडियो देखने के बाद लोगों ने मजेदार कमेंट करने भी शुरू कर दिए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AK Jadeja (@ak_jadeja_hadamtala)

खुले मैदान में लगा दिया एसी

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एके जडेजा नाम के अकाउंट द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो किसी शादी या किसी बड़े समारोह का है। जहां दिवार पर लगी एक एसी आपको हैरत में डाल देगी। अब आप ये सोच रहे होंगे कि दीवार पर एसी लगाने में कौन सी हैरत की बात है। दरअसल, इसमें हैरानी वाली बात ये है कि यहां दिखाई दे रहे एसी का आउटर यूनिट तो बाहर की तरफ लगाया ही गया है साथ ही साथ एसी का इनर यूनिट जो ठंडी हवा देने का काम करता है उसे भी बाहर की ही तरफ लगाया गया है। इसके अलावा वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि हिम्मत चाहिए ऐसा काम करने के लिए बाकी तो सब आनंद ही है।

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

बता दें कि इस वीडियो पर अब तक लगभग पचास हजार के करीब लाइक्स आ चुके हैं। वहीं कुछ लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, यही वजह है कि ठंड कम नहीं हो रही है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, एसी को बंद कर दो बहुत ठंड लग रही है। यही नहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि पूरी महफिल को ठंडा करने की जिम्मेदारी एक बेचारे एसी पर ही है।

Advertisement