Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election Commission: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के खिलाफ चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश

Election Commission: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के खिलाफ चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे की मुश्किले बढ़ सकती है। चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ एक्शन लिया है।बुधवार को कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने डीएमके की शिकायत का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री पर 48 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक के मुख्य चुनाव […]

Advertisement
Election Commission
  • March 21, 2024 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे की मुश्किले बढ़ सकती है। चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ एक्शन लिया है।बुधवार को कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने डीएमके की शिकायत का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री पर 48 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी से कहा कि डीएमके की ओर से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर मंत्री करंदलाजे के खिलाफ कार्रवाई करें। चुनाव आयोग ने इसके साथ ही इस मामले पर एक अनुपालन रिपोर्ट भी मांगी है।

DMK ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत

बता दें कि चुनाव आयोग को दी गई शिकायत मे डीएमके ने कहा था कि शोभा करंदलाजे के इस बयान ने तमिलनाडु के लोगों की छवि को गलत ढंग से प्रचारित किया हैं।

क्या बयान दिया था?

रविवार को भाजपा द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया और साथ ही यह भी आरोप लगाया था कि कांग्रेस हिंदुओ की भावनाओं को जानबूझ कर आहत कर रही हैं। उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्नाटक में कानून व्यवस्था बेहद खराब है। तमिलनाडु से आए लोग यहां आकर बम लगाते हैं और दिल्ली से आए लोग यहां आकर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हैं और केरल से आए लोग तेजाब जैसे कांड में शामिल थे।

शोभा करंदलाजे ने मांफी मांगी

एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मंत्री ने कहा कि अगर मेरी टिप्पणी से तमिल के भाइयों और बहनों को दुख पहुंचा है तो मै इसके लिए मांफी मांगती हूं। मेरे शब्द केवल कर्नाटक की कानून व्यवस्था से संबधित थे। मेरी टिप्पणियां केवल उन लोगों के लिए थी,जो रामेश्वरम ब्लास्ट केस से जुडे़ थे।

यह भी पढ़ें –

Earthquake: महाराष्ट्र में महसूस हुए भूकंप के झटके, 10 मिनट में दो बार हिली धरती

Advertisement