Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2024: धोनी-पंत और हार्दिक पांड्या सहित आईपीएल के कप्तानों पर करोड़ों खर्च, जानें कौन है सबसे महंगा कप्तान?

IPL 2024: धोनी-पंत और हार्दिक पांड्या सहित आईपीएल के कप्तानों पर करोड़ों खर्च, जानें कौन है सबसे महंगा कप्तान?

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार फिर क्रिकेट प्रेमियों और भारतीयों पर चलने वाला हैं. इस बार IPL की 10 टीमें चैंपियन बनने के लिए एक दूसरे को पटखनी देने के लिए 22 मार्च से तैयार दिखेंगीं. दरअसल कुछ महीने पहले हुए IPL 2024 के ऑक्शन ने सबको हैरान कर दिया. क्योंकि मिचेल […]

Advertisement
IPL 2024: धोनी-पंत और हार्दिक पांड्या सहित आईपीएल के कप्तानों पर करोड़ों खर्च, जानें कौन है सबसे महंगा कप्तान?
  • March 20, 2024 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार फिर क्रिकेट प्रेमियों और भारतीयों पर चलने वाला हैं. इस बार IPL की 10 टीमें चैंपियन बनने के लिए एक दूसरे को पटखनी देने के लिए 22 मार्च से तैयार दिखेंगीं. दरअसल कुछ महीने पहले हुए IPL 2024 के ऑक्शन ने सबको हैरान कर दिया. क्योंकि मिचेल स्टार्क इस IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उनको फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. तो वहीं पैट कमिंस पर भी 20 करोड़ से भी अधिक की बोली सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई. तो आइये जानते हैं कि IPL 2024 में अपनी-अपनी टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की सैलरी क्या है?

1. पैट कमिंस – 20.5 करोड़

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ की बोली लगाकर इस साल IPL में खरीद लिया. वह दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले खिलाड़ी बने.

2. केएल राहुल – 17 करोड़

केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस IPL के लिए 17 करोड़ रुपये देकर साइन किया. राहुल का आईपीएल करियर अभी तक 118 मैचों का रहा है. जिनमें राहुल ने 46.78 के शानदार औसत से 4,163 रन बनाए हैं.

3 .ऋषभ पंत – 16 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें इस सीजन खेलने के लिए 16 करोड़ रुपए अदा किया है.

4. हार्दिक पांड्या – 15 करोड़

हार्दिक पांड्या पिछले 2 सीजन से गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी का जिम्मा मिला है. रोहित शर्मा की जगह उन्हें टीम का कप्तान घोषित किया गया है. उन्हें GT के तरफ से 15 करोड़ रुपये मिलते थे और मुंबई इंडियंस में भी उनकी सैलरी इतनी ही रहने वाली है.

5. संजू सैमसन – 14 करोड़

साल 2021 से संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं और इस सीजन (IPL 2024) भी कप्तानी वही करेंगें. संजू को राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़ रुपये की राशि अदा की है.

6. श्रेयस अय्यर- 12.25 करोड़

श्रेयस अय्यर की सैलरी साल 2022 और साल 2023 के समान इस वर्ष भी रहने वाली हैं यानी 12.25 करोड़. श्रेयस को फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऑक्शन में खरीदा.

7. एमएस धोनी – 12 करोड़

इस लिस्ट में एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम काफी नीचे है. वो साल 2018 से साल 2022 तक CSK में 15 करोड़ रुपये की सैलरी ले रहे थे, लेकिन साल 2023 से वो 12 करोड़ रुपये की सैलरी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखाई दिए हैं. इस IPL 2024 के लिए भी उन्हें 12 करोड़ रुपये मिले. उन्होंने अभी तक अपने IPL करियर में 250 मैच खेलते हुए 5,082 रन बनाए हैं.

8. शिखर धवन – 8.25 करोड़

शिखर धवन IPL 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. उनकी सैलरी इस IPL में 8.25 करोड़ है.

9. शुभमन गिल – 8 करोड़

हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस (MI) में जाने के बाद शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस की कप्तानी सौंपी गई है. उनकी सैलरी 8 करोड़ हैं.

10. फाफ डु प्लेसिस – 7 करोड़

IPL की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी साल 2022 से फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे हैं. इस IPL 2024 में उन्हें 7 करोड़ की सैलरी मिलेगी.

Advertisement