DSSSB Recruitment 2024: DSSSB के 600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें सब कुछ

नई दिल्ली। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से कुछ दिनों पहले 600 से अधिक पदों पर आवेदन मांगे गए थे। जिसके लिए कुछ समय पहले ही नोटिस जारी हुआ था और अब ये रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव हो चुका है। ऐसे में इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले वाले उम्मीदवार डीएसएसएसबी के इन पदों […]

Advertisement
DSSSB Recruitment 2024: DSSSB के 600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें सब कुछ

Nidhi Kushwaha

  • March 20, 2024 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से कुछ दिनों पहले 600 से अधिक पदों पर आवेदन मांगे गए थे। जिसके लिए कुछ समय पहले ही नोटिस जारी हुआ था और अब ये रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव हो चुका है। ऐसे में इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले वाले उम्मीदवार डीएसएसएसबी के इन पदों के लिए ऑफिशियल साइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि बीते मंगलवार यानी 19 मार्च 2024 से इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2024 निर्धारित है।

पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 650 पदों पर भर्ती होगी। ये पद केयरटेकर, एकाउंट्स असिस्टेंट, कैंटीन अटेंडेंट, पीजीटी, स्टोर कीपर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, डेंटल मैकेनिक, पब्लिक हेल्थ नर्सिंग ऑफिसर, पर्सनल असिस्टेंट, सेल्समैन, पीजीटी, मेट्रन, प्रोग्रामर, जूनियर असिस्टेंट, मोटर वेहिकल इंस्पेक्टर आदि के हैं।

आवश्यक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए पदों के अनुसार, अलग-अलग योग्यता निर्धारित है। जिसमें मोटे तौर पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं-12वीं पास और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया होना आवश्यक है। इसके अलावा पदों के मुताबिक अलग-अलग एज लिमिट निर्धारित है।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के तहत पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। ऐसे में आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है। महिला, एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। वहीं अगर सैलरी की बात करें तो, पदों के अनुसार अलग-अलग सैलरी मिलती है। इनमें से कई पदों के लिए महीने के 1 लाख रुपये से भी अधिक का वेतन मिलता है।

चयन प्रक्रिया

बता दें कि इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा द्वारा किया जाएगा। जिसे पास करने के बाद आगे के चरण का आयोजन होगा। जिसमें डीवी राउंड और पदों के अनुसार स्किल टेस्ट या इंटरव्यू शामिल है। परीक्षा संबंधित अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें।

Tags

650 पदों के लिए डीएसएसएसबी भर्ती 2024 Delhi Government Job delhi sarkari naukri dsssb DSSSB 650 Post Recruitment 2024 DSSSB Bhartiyan DSSSB Jobs DSSSB Naukriyan dsssb recruitment 2024 DSSSB Recruitment 2024 Direct Link DSSSB Recruitment 2024 Eligibility DSSSB Recruitment 2024 for 650 Posts DSSSB Recruitment 2024 Important Dates DSSSB Recruitment 2024 Important Update DSSSB Recruitment 2024 Official Website DSSSB Recruitment 2024 Registration Begins DSSSB Recruitment 2024 Registration Last Date 17 April DSSSB Recruitment 2024 Salary DSSSB Recruitment 2024 Selection Process dsssb.delhi.gov.in employment news Employment News in Hindi government job inkhabar job news Jobs 2024 Jobs in india Naukri Samachar Permanent Job rojgar samachar sarkari naukri गवर्नमेंट जॉब जॉब न्यूज डीएसएसएसबी 650 पदों की भर्ती 2024 डीएसएसएसबी नौकरियां डीएसएसएसबी भर्तियां डीएसएसएसबी भर्ती 2024 डीएसएसएसबी भर्ती 2024 आधिकारिक वेबसाइट डीएसएसएसबी भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया डीएसएसएसबी भर्ती 2024 डायरेक्ट लिंक डीएसएसएसबी भर्ती 2024 पंजीकरण जारी डीएसएसएसबी भर्ती 2024 पात्रता डीएसएसएसबी भर्ती 2024 महत्वपूर्ण तिथियां डीएसएसएसबी भर्ती 2024 वेतन डीएसएसएसबी रिक्तियां दिल्ली गवर्नमेंट जॉब दिल्ली सरकार नौकरी नौकरियां 2024 नौकरी समाचार रोजगार समाचार सरकारी नौकरी स्थायी नौकरी हिंदी में रोजगार समाचार
Advertisement