क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करें फोन में सबसे ज्यादा मेमोरी की खपत फोटो और वीडियो में होती है तो स्टोरेज बचाने के लिए बेहतर है कि गूगल फोटोज या अन्य क्लाउड स्टोरेज सर्विस का इस्तेमाल करें और फोन की स्टोरेज को आराम दें.
टेम्परेरी फाइल को डिलीट फोन में कैशे मेमोरी को डिलीट करके भी स्टोरेज को कम किया जा सकता है. इसके लिए स्टोरेज में जाकर एप्स को ओपन करें और कैशे को क्लियर कर सकते हैं. कैश टेम्परेरी फाइल होती हैं जो फोन स्टोर कर लेता है.
क्लीनिंग एप का इस्तेमाल फोन की मेमोरी बढ़ने पर यूजर्स अक्सर कई क्लीनिंग एप्स का इस्तेमाल करते हैं. इसके बजाय गूगल के फाइल (Files by Google) एप का इस्तमाल करें.