Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi: केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब, जानें कोर्ट में क्या हुआ?

Delhi: केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब, जानें कोर्ट में क्या हुआ?

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी द्वारा भेजे गए समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सीएम केजरीवाल की याचिका पर उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। केजरीवाल ने ईडी के समन को गैरकानूनी बताया है। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने […]

Advertisement
Delhi: केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब, जानें कोर्ट में क्या हुआ?
  • March 20, 2024 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी द्वारा भेजे गए समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सीएम केजरीवाल की याचिका पर उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। केजरीवाल ने ईडी के समन को गैरकानूनी बताया है। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा एजेंसी द्वारा उनको जारी किए गए कई समन को चुनौती देने वाली याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल 2024 को होगी।

केजरीवाल की दलील

मंगलवार को याचिका में सीएम केजरीवाल ने तर्क रखा कि सभी समन गैरकानूनी है तथा निचली अदालत की तरफ से उनके खिलाफ नोटिस जारी किए जाने के बावजूद ईडी और सीबीआई बार-बार समन जारी कर रही है। उन्होंने कहा कि ये मात्र राजनीतिक रूप से जारी किए गए हैं। बता दें कि ईडी ने निचली अदालत में कहा था कि केजरीवाल को आठ बार समन भेजा गया, लेकिन वो इसका अनुपालन नहीं करते हुए एक भी बार पेश नहीं हुए हैं। ईडी ने कहा ता कि इसको लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

कोर्ट में पेश हो चुके हैं केजरीवाल

उस मामले में केजरीवाल कोर्ट में पेश होकर जमानत ले चुके हैं। बता दें कि केजरीवाल के खिलाफ नौवां समन हाल ही में जारी किया गया। बता दें कि मजिस्ट्रेट की अदालत ने ईडी की दो शिकायतों पर पेश होने के लिए समन जारी किया था।

Advertisement