Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2024: ‘इसे बनाएं या तोड़ दें’ शाहरूख ने मुझसे जो कहा उसे नहीं भूल पाउंगा, जानें गंभीर ने ऐसा क्यों कहा

IPL 2024: ‘इसे बनाएं या तोड़ दें’ शाहरूख ने मुझसे जो कहा उसे नहीं भूल पाउंगा, जानें गंभीर ने ऐसा क्यों कहा

नई दिल्ली: गौतम गंभीर ने IPL 2024 से पहले खुलासा करते हुए बताया कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने उनसे क्या कहा था, जब उन्होंने 2011 में आईपीएल की टीम KKR को ज्वाइन किया. गौतम गंभीर ने कहा, ” सबसे पहले तो मैं एक बात कहूंगा- मुझे हैंडल करना बहुत मुश्किल है. मैं, शाहरुख […]

Advertisement
(Shahrukh Khan-Gautam Gambhir)
  • March 19, 2024 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: गौतम गंभीर ने IPL 2024 से पहले खुलासा करते हुए बताया कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने उनसे क्या कहा था, जब उन्होंने 2011 में आईपीएल की टीम KKR को ज्वाइन किया. गौतम गंभीर ने कहा, ” सबसे पहले तो मैं एक बात कहूंगा- मुझे हैंडल करना बहुत मुश्किल है. मैं, शाहरुख खान और वेंकी भाई (केकेआर के सीईओ) को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने मेरे नखरे और ज़िद बहुत समय तक उठाए.”

गंभीर ने आगे कहा, जब मैं बतौर मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में KKR में शामिल हुआ तो शाहरुख खान ने उन्हें खुली छूट दी. शाहरुख ने मुझसे वही बात कही जो उन्होंने मुझसे तब साल 2011 में कही थी. जब मैं एक प्लेयर के रूप में शामिल हुआ था. ” यह फ्रेंचाइजी आपकी है, इसे बनाएं या तोड़ दें.” बता दें आईपीएल 2024 के लिए गंभीर केकेआर के मेंटॉर बन चुके हैं. अब गौतम गंभीर का लक्ष्य टीम को अभी वर्तमान स्थिति से बेहतर और अच्छी स्थिति में पहुंचाना है. क्योंकि KKR की टीम पहले तीन आईपीएल (IPL) में नॉकआउट में भी नहीं पहुंच पाई थी.

23 मार्च को पहला मुकाबला खेलेगी केकेआर (KKR)

आईपीएल (IPL) 2024 की शुरूआत शुक्रवार, 22 मार्च से होगी. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के बीच खेला जाएगा. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपना पहला मैच शनिवार, 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलेने उतरेगी.

यह भी पढ़ें-

IPL 2024: पानी की भारी किल्लत से जूझ रहा बेंगलुरु, क्या शिफ्ट होंगे RCB के मुकाबले?

Advertisement