Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में जदयू को लगा बड़ा झटका, कद्दावर मुस्लिम नेता अली अशरफ फातिमी ने दिया इस्तीफा

बिहार में जदयू को लगा बड़ा झटका, कद्दावर मुस्लिम नेता अली अशरफ फातिमी ने दिया इस्तीफा

पटना: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद देश के कई राज्यों में सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है. इस बीच बिहार की राजनीति में बड़ा खेला देखने को मिला है. दरअसल जदयू के कद्दावर मुस्लिम नेता अली अशरफ फातिमी ने सीएम नीतीश कुमार का साथ छोड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने […]

Advertisement
Ali Ashraf Fatmi
  • March 19, 2024 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

पटना: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद देश के कई राज्यों में सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है. इस बीच बिहार की राजनीति में बड़ा खेला देखने को मिला है. दरअसल जदयू के कद्दावर मुस्लिम नेता अली अशरफ फातिमी ने सीएम नीतीश कुमार का साथ छोड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने आज यानि 19 मार्च को जदयू की सभी जिम्मेदारियों से त्यागपत्र दे दिया है।

अपने इस्तीफा पत्र में अली अशरफ ने लिखा है कि मैं नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जदयू के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे रहा हूं. कृपया आप इस पत्र को स्वीकृति प्रदान किया जाए. उन्होंने यह पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा है. आपको बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी नीतीश कुमार के पास है. हाल ही में यह पद ललन सिंह ने छोड़ा था जिसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।

इस्तीफा देने का क्या हो सकता है वजह?

आपको बता दें कि इस बार मधुबनी और दरभंगा लोकसभा सीट भाजपा के खाते में गई है. इस स्थिति में अगर वह जदयू में रहते तो उन्हें यह सीट नहीं मिल सकती थी. ऐसे में अब यह चर्चा है कि इस्तीफा देने का यही मुख्य वजह है. बीते 18 मार्च को ही एनडीए में सीट बंटवारा हुआ है।

यह भी पढें-

Pashupati Paras Resigns: पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, नाइंसाफी का लगाया आरोप

Advertisement