Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या को कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में लिया

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या को कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में लिया

नई दिल्ली। कर्नाटक के बेंगलुरु में हनुमान चालीसा तथा अजान को लेकर छिड़ा विवाद थम नहीं रहा है। बीते रविवार को अजान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने पर दुकानदार की पिटाई कर दी गई, जिसके विरोध में मंगलवार (19 मार्च) को प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए। […]

Advertisement
INKHABAR BREAKING NEWS
  • March 19, 2024 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। कर्नाटक के बेंगलुरु में हनुमान चालीसा तथा अजान को लेकर छिड़ा विवाद थम नहीं रहा है। बीते रविवार को अजान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने पर दुकानदार की पिटाई कर दी गई, जिसके विरोध में मंगलवार (19 मार्च) को प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए। जहां से कर्नाटक पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया।

क्या बोले तेजस्वी?

बता दें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। इस दौरान तेजस्वी सूर्या ने प्रदर्शनकारियों से वापस जाने का आग्रह किया, उन्होंने कहा कि सब चले जाओ।

क्या है मामला?

बेंगलुरु के जुम्मा मस्जिद रोड, सिद्दन्ना गली से एक परेशान करने वाली घटना सामने आई है। जहां मुकेश नाम के एक दुकानदार पर व्यक्तियों के एक समूह द्वारा दुर्भावनापूर्ण रूप से हमला किया गया, क्योंकि उसने कथित तौर पर रमज़ान की नमाज के दौरान अपनी मोबाइल दुकान में भक्ति गीत बजाए थे। बता दें कि ‘वर्धमान टेलीकॉम’ नाम से मोबाइल की दुकान चलाने वाले मुकेश को कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पांच या छह युवकों ने निशाना बनाया।

 

Advertisement