Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • JNU Teaser: ‘जेएनयू’ का दमदार टीज़र हुआ जारी, देखें राजनीतिक मुद्दों की उधड़बुन में फंसे असलियत को

JNU Teaser: ‘जेएनयू’ का दमदार टीज़र हुआ जारी, देखें राजनीतिक मुद्दों की उधड़बुन में फंसे असलियत को

मुंबई: बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जो गंभीर विषयों पर आधारित हैं. इसी कड़ी में निर्देशक विनय शर्मा फिल्म जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) पर काम कर रहे हैं, जिसमें कॉलेज के छात्रों का वो दिखाया जाएगा, जो रोमांस से दूर राजनीति के बारे में क्या सोचता है और क्या करना चाहता है. बता […]

Advertisement
JNU Teaser: ‘जेएनयू’ का दमदार टीज़र हुआ जारी, देखें राजनीतिक मुद्दों की उधड़बुन में फंसे असलियत को
  • March 19, 2024 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जो गंभीर विषयों पर आधारित हैं. इसी कड़ी में निर्देशक विनय शर्मा फिल्म जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) पर काम कर रहे हैं, जिसमें कॉलेज के छात्रों का वो दिखाया जाएगा, जो रोमांस से दूर राजनीति के बारे में क्या सोचता है और क्या करना चाहता है. JNU students burn 'Bastar' director Sudipto Sen's effigy for hate speech in  teaserबता दें कि कुछ दिन पहले ही जेएनयू का पहला पोस्टर जारी किया गया था. इस पोस्टर में भारत के नक्शे को हाथ से दबोचे दिखाया गया है. इससे ये साफ हो जाता है कि फिल्म राजनीतिक मुद्दों की उलझन में उलझा हुआ जाल दिखाने वाला है. दरअसल पोस्टर रिलीज होने के बाद फिल्म के टीजर की रिलीज डेट का पता चल गया है.Poster of new film 'JNU: Jahangir National University' sparks debate -  Indiaweekly

फिल्म का टीजर हुआ रिलीज़JNU Jahangir National University Official Teaser OUT raised many questions  | JNU Teaser OUT: सामने आया 'जेएनयू' का टीजर, उठाए कई सवाल | Hindi News,  बॉलीवुड

फिल्म की इसी कड़ी में डायरेक्टर विनय शर्मा ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ को लेकर आ रहे हैं, जिसमें कॉलेज स्टूडेंट्स के कई तरह के चेहरों को दिखाया जाएगा, जो रोमांस से दूर राजनीति के बारे में क्या चाहता है. बता दें कि फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और इसे सोशल मीडिया पर खूब सराहना भी मिल रही है. दरअसल इस फिल्म को 5 अप्रैल 2024 को रिलीज़ किया जाएगा.

फिल्म में ये कलाकार होंगे शामिलJNU: Jahangir National University – Official Teaser | Urvashi Rautela,  Siddharth Bodke, Ravi Kishan, Rashami Desai | Video Trailer - Bollywood  Hungama

बता दें कि इस फिल्म में रवि किशन और उर्वशी रौतेला के साथ पीयूष मिश्रा, सिद्धार्थ बोधके, सोनाली सेहगल, रश्मि देसाई और विजय राज जैसे कई दिगज्ज कलाकार भी शामिल होने वाले है. दरअसल रवि और उर्वशी के साथ ही पीयूष मिश्रा और सिद्धार्थ बोधके भी फिल्म के मुख्य किरदार में नज़र आने वाले है.

ALSO READ: APSC CCE Pre: असम संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की जारी, 23 मार्च तक कर सकते हैं शिकायत जमा

Advertisement