Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • APSC CCE Pre: असम संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की जारी, 23 मार्च तक कर सकते हैं शिकायत जमा

APSC CCE Pre: असम संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की जारी, 23 मार्च तक कर सकते हैं शिकायत जमा

नई दिल्ली: असम लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2023 के लिए अनंतिम आंसरकी जारी कर दी है. हालांकि काबिल उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट apsc.nic.in से आंसरकी डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि आंसरकी प्रकाशित करने के साथ आयोग ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए एक विंडो भी खोल दी […]

Advertisement
APSC CCE Pre
  • March 19, 2024 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: असम लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2023 के लिए अनंतिम आंसरकी जारी कर दी है. हालांकि काबिल उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट apsc.nic.in से आंसरकी डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि आंसरकी प्रकाशित करने के साथ आयोग ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए एक विंडो भी खोल दी है, ताकि उम्मीदवारो को कोई परेशानी ना हो सके.

रिक्ति विवरण और परीक्षा तारीखAssam Cabinet removes optional papers from APSC CCE Mains exam |  Competitive Exams - Hindustan Times

उम्मीदवार जो APSC संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वो अपने अपेक्षित स्कोर की गणना करने के लिए उत्तर कुंजी का उपयोग कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवार 23 मार्च 2024 तक उत्तर पुस्तिका के लिए सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं. दरअसल एपीएससी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) प्रारंभिक 18 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी. साथ ही असम सिविल सेवा आयोग के इस भर्ती अभियान का लक्ष्य असम सिविल सेवा, असम में 235 रिक्तियों को भरना है, और ये परीक्षा जून या जुलाई 2024 में होने की उम्मीद है.

उत्तर कुंजी ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजीSSC GD Constable 2023: डेट बढ़ई आगे, जारी 8 मई को जारी होंगे स्कोरकार्ड |  SSC GD Constable 2023: Date Carpenter ahead, Scorecard will be released on  May 8 - Hindi Oneindia

1. ऑफिसियल वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर सीसीई प्रीलिम्स उत्तर कुंजी 2023 लिंक पर क्लिक करें.
3. उत्तर कुंजी स्क्रीन पर नज़र आएगी.
4. फिर उत्तर कुंजी जांचें और डाउनलोड करें.
5. भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें.

ALSO READ: Healthy tips: अगर गैस और एसिडिटी की तकलीफ से है बचना, तो छोड़िए आलू चिप्स,स्नैक्स खाइए ये 4 तरह के हेल्दी चिप्स

Advertisement