पटना: एनडीए में बिहार की सीट का बंटवारा हो गया. कई दिनों से सीटों को लेकर खींचतान जारी था. सीटों के एलान के बाद अब सबकुछ साफ हो गया है. एनडीए के नई समीकरण में कई सीटों में फेरबदल किया गया है. इसमें भारतीय जनता पार्टी के पास पहले शिवहर सीट थी लेकिन अब जेदयू […]
पटना: एनडीए में बिहार की सीट का बंटवारा हो गया. कई दिनों से सीटों को लेकर खींचतान जारी था. सीटों के एलान के बाद अब सबकुछ साफ हो गया है. एनडीए के नई समीकरण में कई सीटों में फेरबदल किया गया है. इसमें भारतीय जनता पार्टी के पास पहले शिवहर सीट थी लेकिन अब जेदयू के पास चली गई है. नवादा पहले लोजपा के पास थी जो अब भारतीय जनता पार्टी के पास चली गई है. वहीं गया सीट पहले जेदयू के पास थी लेकिन अब जीतन राम मांझी की पार्टी के पास चली गई है. इसके अलावे काराकाट सीट पहले जेदयू के पास थी जो अब उपेंद्र कुशवाहा के पास चली गई है।
आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, जेदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से रजनीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी से राजू तिवारी ने भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे का एलान किया. बिहार में जेदयू 16 और भाजपा 17लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं चिराग पासवान की पार्टी पांट सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी के खाते में 1-1 सीट गई है।
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि साल 2019 के पिछले चुनाव में बिहार में तीन दल एनडीए में शामिल थे और इस बार दो और दल शामिल हुए हैं. बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन जीत हासिल करने जा रहा है।
मोदी इन्हें छोड़ेगा नहीं… तेलंगाना के जगतियाल में परिवारवादियों पर बरसे पीएम