Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार: NDA के सीट बंटवारे में बीजेपी और जेडीयू को कौन-कौन सी सीटें मिलीं?

बिहार: NDA के सीट बंटवारे में बीजेपी और जेडीयू को कौन-कौन सी सीटें मिलीं?

पटना: बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारा हो गया है. जिसमें बीजेपी-17, जनता दल (यूनाइटेड)- 16, चिराग पासवान की एलजेपी को 5, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 1-1 सीट मिली है. वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी एनडीए से बाहर हो गई […]

Advertisement
बिहार: NDA के सीट बंटवारे में बीजेपी और जेडीयू को कौन-कौन सी सीटें मिलीं?
  • March 18, 2024 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

पटना: बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारा हो गया है. जिसमें बीजेपी-17, जनता दल (यूनाइटेड)- 16, चिराग पासवान की एलजेपी को 5, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 1-1 सीट मिली है. वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी एनडीए से बाहर हो गई है.

बीजेपी यहां से लड़ेगी चुनाव- मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर,औरंगाबाद, अरिरया, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, महाराजगंज, सारण, पाटलिपुत्र, आरा, पटना साहिब, बक्सर और सासाराम से भाजपा चुनाव लड़ेगी.

जदयू यहां से लड़ेगी चुनाव- सीतामढ़ी, झंझारपुर, वाल्मिकीनगर, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, कटिहार, सिवान, गोपालगंज, शिवहर, नलंदा, मुंगेर और जहानाबाद से जदयू चुनाव लड़ेगी.

विनोद तावड़े ने दी जानकारी

बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि भाजपा, लोजपा, जदयू, राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा एक साथ चुनाव लड़ेगी. भले पार्टी के चुनाव चिन्ह अलग हो लेकिन सभी 40 सीटों पर एनडीए की सभी पार्टियां पूरी ताकत लगाएगी. बता दें कि भाजपा 17, जनता दल यूनाईटेड 16, चिराग पासवान की लोजपा को 5 सीटें, हम को एक सीट और उप्रेंद कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा भी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

यह भी पढ़ें-

Bihar: सम्मान नहीं मिला तो फैसला लेंगे… पशुपति पारस ने दिखाए बगावती तेवर

Advertisement