बेंगलुरू. इन दिनों आईटी सिटी बेंगुलरु में सब इंस्पेक्टर गोपाल कृष्ण की वाहवाही हो रही है. उन्होंने एक महिला की अचानक रास्ते में प्रसव पीड़ा(लेबर पेन) होने पर उनकी हरसंभव मदद की. घटना के दिन इंस्पेक्टर गोपाल कृष्ण अपने सहयोगियों के साथ ट्रैफिक में ड्यूटी में लगे हुए थे. तभी उन्होंने देखा कि अचानक एक महिला प्रसव पीड़ा(लेबर पेन) होने के कारण सड़क पर गिर पड़ी. गोपालकृष्ण यह देखते ही मदद के लिए दौड़े और एम्बुलेंस के लिए वायरलेस पर कंट्रोल रूम को संदेश भेजा. लेकिन महिला की स्थिति बिगड़ने के कारण उसे एक फ्लाईओवर के नीचे ले जाने से पहले ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया.
इतने में एंबुलेंस भी पहुंच गई. एंबुलेंस के आते ही मां और नवजात शिशु को वाणी विलास अस्पताल में भर्ती कराया गया. कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शनिवार को सब इंस्पेक्टर गोपालकृष्ण के इस कदम के लिए बधाई दी और कहा कि मानवता से भरे इस कदम से डिपार्टमेंट के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा.