Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kolkata Building Collapse: CM ममता बनर्जी ने हादसे पर ज़ाहिर किया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा

Kolkata Building Collapse: CM ममता बनर्जी ने हादसे पर ज़ाहिर किया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। साउथ कोलकाता स्थित मेटियाब्रुज में सोमवार तड़के पांच मंजिला इमारत गिर गई। बता दें कि रविवार देर रात गार्डन रीच इलाके के हजारी मोल्ला बागान में निर्माणाधीन पांच मंजिला बिल्डिंग ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई तथा कई लोगों के घायल […]

Advertisement
Kolkata Building Collapse: CM ममता बनर्जी ने हादसे पर ज़ाहिर किया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा
  • March 18, 2024 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। साउथ कोलकाता स्थित मेटियाब्रुज में सोमवार तड़के पांच मंजिला इमारत गिर गई। बता दें कि रविवार देर रात गार्डन रीच इलाके के हजारी मोल्ला बागान में निर्माणाधीन पांच मंजिला बिल्डिंग ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई तथा कई लोगों के घायल होने की खबर है। ऐसा बताया जा रहा है कि मलबे में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं, जिनको रेस्क्यू करने के लिए फायर एंड इमरजेंसी सर्विस मौके पर मौजूद है और मलबों को हटाने का काम चल रहा है।

सीएम ने किया मुआवजे का एलान

सीएम ममता बनर्जी ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा “कोलकाता नगर निगम के गार्डन रीच क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने के बारे में सुनकर दुखी हूं। हमारे मेयर, अग्निशमन मंत्री, सचिव और पुलिस आयुक्त, नागरिक, पुलिस, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन कर्मी और टीमें (एनडीआरएफ, केएमसी और केपी टीमों सहित) आपदा के प्रभाव को कम करने के लिए पूरी रात साइट पर रहे हैं।

बता दें साथ ही, उन्होंने कहा, “हम मृतकों के परिजनों और घायल व्यक्तियों के लिए मुआवजा देंगे। हम संकटग्रस्त परिवारों के साथ खड़े हैं और बचाव अभियान जारी रहेगा।

14 लोगों का किया गया रेस्क्यू

पश्चिम बंगाल अग्निशमन तथा आपातकालीन सेवाएं के अनुसार, अब तक इमारत के मलबे से 14 लोगों को बचाया जा चुका है। बता दें कि कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है, जो मलबे में फंसे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

Delhi Jal Board Case: ED के सामने आज पेश नहीं होंगे CM अरविंद केजरीवाल, समन को बताया गैरकानूनी

 

 

Advertisement