Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन में शामिल नहीं हुए अखिलेश यादव, चिट्ठी लिख बताई वजह

उत्तर प्रदेश: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन में शामिल नहीं हुए अखिलेश यादव, चिट्ठी लिख बताई वजह

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुंबई में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 63 दिन बाद आज समापन हुआ. इस कार्यक्रम में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे, वहीं इस कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव शामिल नहीं हो पाए. अब अखिलेश यादव ने चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी को बताया है कि […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन में शामिल नहीं हुए अखिलेश यादव, चिट्ठी लिख बताई वजह
  • March 17, 2024 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुंबई में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 63 दिन बाद आज समापन हुआ. इस कार्यक्रम में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे, वहीं इस कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव शामिल नहीं हो पाए. अब अखिलेश यादव ने चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी को बताया है कि वह इस समापन कार्यक्रम में क्यों शामिल नहीं हो पाए हैं।

समाजवादी पार्टी ने इस चिट्ठी को एक्स प्लेटफार्म पर जारी किया है, जिसमें लिखा है कि प्रिय राहुल गांधी आज यानी 17 मार्च को मुंबई में आपकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन हो रहा है. बिरले लोग ही ऐसी यात्रा कर सकते हैं. आपके दृढ़ संकल्प के लिए शुभकामनाएं. आपने मणिपुर से इस यात्रा की शुरुआत की जो भाजपा सरकार की नाकामी की वजह जल रहा है. आपने पूर्वोत्तर से तानाशाह सरकार के विरुद्ध मजबूत संदेश दिया है।

उन्होंने इस चिट्ठी में आगे लिखा कि इस यात्रा के दौरान आपकी किसान, महिला, बुजुर्ग, नौजवान समेत समाज के हर वर्ग से मुलाक़ात हुई और आप उनके नज़दीक जाकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. चुनाव आयोग द्वारा 16 मार्च को चुनाव की घोषणा कर दी गई, यूपी में 20 मार्च से नामांकन प्रारंभ है जिसकी तैयारियों के चलते मैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहा हूं. आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि महिला विरोधी बीजेपी, किसान, नौजवान, पिछड़ा और दलित को जनता इस चुनाव में उखाड़ फेंकेगी. इस यात्रा की असली मायने तभी होगी कि जब इस चुनाव में भीजेपी को पराजय मिले।

यह भी पढ़ें-

Pokaran News: रेलवे ट्रैक पर दो सिक्योरिटी गार्ड के शव मिलने से मचा हड़कंप, रेलवे कर्मचारी ने दी जानकारी

Advertisement