Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: आगरा में तीसरे चरण में होगी वोटिंग, तैयारियों में लगा प्रशासन

Lok Sabha Election: आगरा में तीसरे चरण में होगी वोटिंग, तैयारियों में लगा प्रशासन

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है और आगरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग होगी. इस सीट के लिए सभी पार्टियों के उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल रहेगी, जबकि 22 अप्रैल तक नाम वापसी किए जा सकेंगे. वहीं आगरा लोकसभा सीट पर वोटिंग के लिए 7 […]

Advertisement
Lok Sabha Election: आगरा में तीसरे चरण में होगी वोटिंग, तैयारियों में लगा प्रशासन
  • March 17, 2024 8:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है और आगरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग होगी. इस सीट के लिए सभी पार्टियों के उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल रहेगी, जबकि 22 अप्रैल तक नाम वापसी किए जा सकेंगे. वहीं आगरा लोकसभा सीट पर वोटिंग के लिए 7 मई की तारीख तय की गई है. साथ ही 4 जून को मतगणना होगी।

लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. वहीं सात चरणों में मतदान होगा और इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं मतदाता लोकसभा चुनाव में अपनी सहभागिता निभाकर सरकार का चुनाव करेंगे. आगरा लोकसभा सीट पर मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करके अपने सांसद का चुनाव करेंगे. आगरा लोकसभा सीट पर 550 मतदान केंद्र है और मतदेय स्थल 1760 रहेंगे।

आगरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में होगा मतदान

तीसरे चरण में आगरा लोकसभा सीट पर मतदान होगा जिसमें आगरा की जनता अपने वोट का इस्तेमाल करके सांसद का चुनाव करेंगे. आगरा सीट पर कुल 1757040 वोटर है जिसमें 950105 पुरुष और 806837 महिला वोटर है, जो तीसरे चरण में अपने सांसद का चुनाव करने के लिए अपने वोट का प्रयोग करेंगे. साथ ही आगरा सीट पर थर्ड जेंडर के 98 वोटर हैं. वहीं लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 21343 है जो पहली बार मतदान करेंगे।

यह भी पढ़ें-

Pokaran News: रेलवे ट्रैक पर दो सिक्योरिटी गार्ड के शव मिलने से मचा हड़कंप, रेलवे कर्मचारी ने दी जानकारी

Advertisement