Advertisement

Lok Sabha Election: जोधपुर में 26 अप्रैल को होगा लोकसभा चुनाव, राजपूत उम्मीदवारों में संग्राम

जयपुर: देश में कौन बनेगा पीएम का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वहीं 16 मार्च को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. राजस्थान में 19 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को मतदान होगा. जोधपुर लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान कर जनता उम्मीदवार के भाग्य का फैसला लिखेगी. इसको […]

Advertisement
Lok Sabha Election: जोधपुर में 26 अप्रैल को होगा लोकसभा चुनाव, राजपूत उम्मीदवारों में संग्राम
  • March 17, 2024 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

जयपुर: देश में कौन बनेगा पीएम का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वहीं 16 मार्च को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. राजस्थान में 19 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को मतदान होगा. जोधपुर लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान कर जनता उम्मीदवार के भाग्य का फैसला लिखेगी. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है. जोधपुर लोकसभा सीट को लेकर मतदान के लिए 2566 पोलिंग बूथ हैं।

जोधपुर लोकसभा सीट के लिए भाजपा-कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं. दोनों ही पार्टियों ने जोधपुर लोकसभा सीट पर राजपूत उम्मीदवार पर विश्वास जताया है. भाजपा ने दो बार सांसद रहे गजेंद्र सिंह शेखावत को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से करणसिंह उचियारड़ा चुनावी मैदान में है।

जोधपुर लोकसभा में कब है चुनाव

दूसरे चरण में जोधपुर सहित 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होंगे. इनमें बाड़मेर, जालौर, अजमेर, पाली, उदयपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़, राजसमंद, भीलवाड़ा में चुनाव होंगे. जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी 8 विधानसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. आपको बता दें कि जोधपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभा सीटों में से 7 सीटें भाजपा के पास है, जबकि एक सीट कांग्रेस के पास है।

यह भी पढ़ें-

Pokaran News: रेलवे ट्रैक पर दो सिक्योरिटी गार्ड के शव मिलने से मचा हड़कंप, रेलवे कर्मचारी ने दी जानकारी

Advertisement