श्रीनगर/मुंबई: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 2.5 एकड़ जमीन खरीदने वाली है. शिंदे सरकार इस जमीन पर राज्य भवन का निर्माण करवाएगी, जिसमें जम्मू-कश्मीर जाने वाले महाराष्ट्र के पर्यटक ठहर सकेंगे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है. बडगाम में बनेगा महाराष्ट्र भवन […]
श्रीनगर/मुंबई: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 2.5 एकड़ जमीन खरीदने वाली है. शिंदे सरकार इस जमीन पर राज्य भवन का निर्माण करवाएगी, जिसमें जम्मू-कश्मीर जाने वाले महाराष्ट्र के पर्यटक ठहर सकेंगे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है.
बता दें कि महाराष्ट्र कैबिनेट ने बुधवार (13 मार्च) को जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार मध्य कश्मीर के बडगाम में महाराष्ट्र भवन का निर्माण करवाएगी. इस भवन के लिए 2.5 एकड़ जमीन का एक टुकड़ा भी तय कर लिया गया है. मालूम हो कि पिछले साल जून के महीने में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की थी.
जम्मू-कश्मीर के साथ ही महाराष्ट्र सरकार उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राज्य भवन का निर्माण करवाएगी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार ने विधानसभा में अपने बजट भाषण के दौरान इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि राज्य सरकार पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए दो महाराष्ट्र भवन का निर्माण कराने वाली है. इनमें एक श्रीनगर में बनेगा और दूसरा अयोध्या में बनेगा.
Maharashtra: अजित पवार गुट के विधायक शिंदे सरकार से नाराज? जानें पूरा मामला