Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राज्यसभा चुनाव: झारखंड से भाजपा के प्रदीप वर्मा निर्विरोध जीते, JMM के सरफराज अहमद का क्या हुआ?

राज्यसभा चुनाव: झारखंड से भाजपा के प्रदीप वर्मा निर्विरोध जीते, JMM के सरफराज अहमद का क्या हुआ?

रांची: भाजपा के प्रदीप वर्मा और जेएमएम नेता सरफराज अहमद बृहस्पतिवार को झारखंड से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए. वहीं निर्वाचन अधिकारी सैयद जावेद हैदर ने विजेता घोषित करने के बाद उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा. सैयद जावेद हैदर ने बताया कि झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए सिर्फ दो प्रत्याशी […]

Advertisement
rajya sabha election
  • March 14, 2024 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

रांची: भाजपा के प्रदीप वर्मा और जेएमएम नेता सरफराज अहमद बृहस्पतिवार को झारखंड से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए. वहीं निर्वाचन अधिकारी सैयद जावेद हैदर ने विजेता घोषित करने के बाद उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा. सैयद जावेद हैदर ने बताया कि झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए सिर्फ दो प्रत्याशी मैदान में थे, इसलिए उन्हें निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया।

प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद प्रदीप वर्मा ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपने के लिए भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद दिया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रदीप वर्मा ने कहा कि पार्टी ने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसके लिए अपने वरिष्ठ नेताओं को मैं धन्यवाद देता हूं. मैं संसद के उच्च सदन में झारखंड की आवाज बनने की कोशिश करूंगा।

यह भी पढ़ें-

CAA लागू होने पर खुशी मना रही सीमा हैदर, बांटा रसगुल्ला, कही ये बात

Advertisement