Advertisement

Lok Sabha Election 2024: बीकानेर लोकसभा सीट पर चुनाव बना रोमांचक, 15 साल बाद आमने-सामने अर्जुन और गोविंद

जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. इसको लेकर भाजपा ने 25 सीटों में से 15 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है, जबकि कांग्रेस ने 10 लोकसभा सीटों पर अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा की है. वहीं बीकानेर लोकसभा सीट पर दोनों ही प्रमुख […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: बीकानेर लोकसभा सीट पर चुनाव बना रोमांचक, 15 साल बाद आमने-सामने अर्जुन और गोविंद
  • March 14, 2024 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. इसको लेकर भाजपा ने 25 सीटों में से 15 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है, जबकि कांग्रेस ने 10 लोकसभा सीटों पर अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा की है. वहीं बीकानेर लोकसभा सीट पर दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

भाजपा ने तीन बार के सांसद अर्जुन राम मेघवाल को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने गोविंद राम मेघवाल को बीकानेर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बार बीकानेर लोकसभा सीट से दोनों योद्धाओं की बीच मुकाबला दिलचस्प रहेगा. कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल और बीजेपी के केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एक बार फिर 15 साल बाद आमने-सामने हैं।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल चौथी बार मैदान में हैं, जबिक गोविंदराम मेघवाल ने साल 2009 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और इसमें उनकी हार हुई थी. साल 2009 के बाद कांग्रेस पार्टी ने यहां से हर बार नए-नए प्रयोग किए, लेकिन जीत नहीं मिली. इस स्थिति में 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने गोविंदराम मेघवाल को विश्वास जताते हुए टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें-

CAA लागू होने पर खुशी मना रही सीमा हैदर, बांटा रसगुल्ला, कही ये बात

Advertisement