Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सीएम केजरीवाल निचली अदालत के समन के खिलाफ पहुंचे सेशन कोर्ट, जानें पूरा मामला

सीएम केजरीवाल निचली अदालत के समन के खिलाफ पहुंचे सेशन कोर्ट, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy Case) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सेशन कोर्ट का रुख किया है. सीएम केजरीवाल ने ईडी की शिकायतों पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से उन्हें जारी समन को चुनौती दी है. कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को […]

Advertisement
सीएम केजरीवाल निचली अदालत के समन के खिलाफ पहुंचे सेशन कोर्ट, जानें पूरा मामला
  • March 14, 2024 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy Case) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सेशन कोर्ट का रुख किया है. सीएम केजरीवाल ने ईडी की शिकायतों पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से उन्हें जारी समन को चुनौती दी है. कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया था.

क्या है मामला?

प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में दिल्ली आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज कराई थी। ईडी ने कोर्ट से कहा था​ कि अरविंद केजरीवाल जान बूझकर ईडी के समन का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शनिवार (16 मार्च) को अदालत के सामने पेश होने का निर्देश दिया था, जिसे मुख्यमंत्री ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी है।

यह भी पढ़ें-

CAA Notification: गृहमंत्री अमित शाह का विपक्ष पर राजनीति का आरोप, जानें क्या कहा?

Advertisement