Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi: सूरत में गरजे पीएम मोदी, मैं आप में ही अपना परिवार देखता हूं, आपसे अलग…

PM Modi: सूरत में गरजे पीएम मोदी, मैं आप में ही अपना परिवार देखता हूं, आपसे अलग…

नई दिल्लीः पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल की शुरुआत की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी सरकार सफाई मित्रों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट भी वितरित कर रही है। इन लोगों और उनके परिवारों को पांच लाख […]

Advertisement
PM Modi: सूरत में गरजे पीएम मोदी, मैं आप में ही अपना परिवार देखता हूं, आपसे अलग...
  • March 13, 2024 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल की शुरुआत की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी सरकार सफाई मित्रों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट भी वितरित कर रही है। इन लोगों और उनके परिवारों को पांच लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य उपचार भी प्रदान किया जाएगा। आज दलित, पिछड़े और वंचित समाज के कल्याण की दिशा में देश एक और बड़े अवसर का गवाह बन रहा है।

गरीब का पैसा खाता में पहुंचता हैः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने भाषण में कहा कि वंचितों के लिए कैसे काम होता है, वो इस आयोजन में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि आज वंचित वर्ग से जुड़े एक लाख लाभार्थियों के खातों में 720 करोड़ रुपये की सहायता राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जा चुकी है। पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता था कि इधर बटन दबाया और उधर पैसे गरीबों के बैंक खातों में पहुंच गए लेकिन ये मोदी की सरकार है। गरीबों का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंचता है।

मै आप में अपना परिवार देखता हूं

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप में ही अपना परिवार देखता हूं। इसलिए जब मुझे विपक्ष पार्टी के लोग गाली देते हैं और कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है, तो सबसे पहले मुझे आप लोगों की ही याद आती है। आगे उन्होंने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं, जब आप कहते हैं कि मैं हूं मोदी का परिवार। 2014 में हमारी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के विजन के साथ काम करना शुरू किया।

Advertisement