कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई बाबुन बनर्जी ने टीएमसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बताया जा रहा है कि बाबुन बनर्जी बहन से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने बुधवार को ऐलान किया कि वो हावड़ा लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रसून बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. बाबुन […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई बाबुन बनर्जी ने टीएमसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बताया जा रहा है कि बाबुन बनर्जी बहन से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने बुधवार को ऐलान किया कि वो हावड़ा लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रसून बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. बाबुन ने कहा कि प्रसून को हावड़ा से फिर से टिकट देकर ठीक नहीं किया गया है. बाबुन बनर्जी के ऐलान के करीब एक घंटे बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने और मेरे परिवार ने बाबुन से अपने सभी रिश्ते खत्म कर लिए हैं.
दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए बाबुन बनर्जी ने कहा कि मैं हावड़ा संसदीय सीट पर टीएमसी उम्मीदवार के चयन से खुश नहीं हूं. प्रसून बनर्जी बिल्कुल भी सही विकल्प नहीं हैं. उनसे सक्षम कई उम्मीदवार थे, जिन्हें पार्टी ने नजरअंदाज किया है. बाबुन ने कहा कि प्रसून बनर्जी पिछले दो बार से हावड़ा से सांसद हैं. उन्होंने मेरा अपमान किया है, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता.
बाबुन बनर्जी ने आगे कहा कि मैं हावड़ा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर विचार कर रहा हूं. मुझे मालूम है कि दीदी मेरे फैसले से समहत नहीं होंगी. हालांकि, बाबुन ने भाजपा या किसी और पार्टी में जाने की अटलकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक ममता दीदी हैं, मैं कभी भी पार्टी नहीं छोड़ूंगा और न ही किसी अन्य पॉलिटिकल पार्टी में शामिल होऊंगा.