चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सीएम पद के बाद अब विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. खट्टर करनाल विधानसभा सीट से विधायक थे. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान मुझे जो भी नई जिम्मेदारी देगा, मैं उसे सुचारू रूप से निभाऊंगा. बताया जा रहा है कि […]
चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सीएम पद के बाद अब विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. खट्टर करनाल विधानसभा सीट से विधायक थे. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान मुझे जो भी नई जिम्मेदारी देगा, मैं उसे सुचारू रूप से निभाऊंगा. बताया जा रहा है कि खट्टर के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर नए सीएम नायब सिंह सैनी चुनाव लड़ेंगे, सैनी फिलहाल कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद हैं.
वहीं, विपक्षी नेता राज्य में मुख्यमंत्री परिवर्तन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमलवार हैं. विपक्ष ने कहा कि पीएम मोदी जब हरियाणा आए थे तब उन्होंने मनोहर लाल खट्टर की तारीफ की थी. लेकिन उसके बाद जो चीरहरण किया गया, वैसा तो महाभारत में द्रौपदी के साथ भी नहीं हुआ था. कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान ने कहा है कि भाजपा को जनता का चश्मा चढ़ाकर देखना चाहिए, राज्य में हर ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है. घोटाले और दंगे हो रहे हैं. यहां पर अब राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूट गया. अभी तक राज्य में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार चला रही थी, लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर बात नहीं बनने की वजह से दोनों दलों का गठबंधन टूट गया. इसके बाद भाजपा ने निर्दलीयों के साथ मिलकर नई सरकार का गठन कर लिया और मनोहर लाल खट्टर की जगह पर नायब सिंह सैनी राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए.