Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हम पीछे नहीं हट रहे, कार्यकर्ता कहेंगे तो 83 साल की उम्र में लड़ूंगा चुनाव- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

हम पीछे नहीं हट रहे, कार्यकर्ता कहेंगे तो 83 साल की उम्र में लड़ूंगा चुनाव- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अगर कार्यकर्ता उनसे चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे तो वे 83 साल की उम्र में भी चुनाव लड़ेंगे. मंगलवार […]

Advertisement
(Congress President Mallikarjun Kharge)
  • March 13, 2024 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अगर कार्यकर्ता उनसे चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे तो वे 83 साल की उम्र में भी चुनाव लड़ेंगे.

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि यह गलत खबर है कि हम पीछे हट रहे हैं, मैं 83 साल का हो गया हूं. आप (पत्रकार) सभी तो 65 साल में रिटायर हो जाते हैं, मैं तो अभी 83 साल का हूं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर हमारी पार्टी का कार्यकर्ता कहेगा तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा. हमारे पास एक-एक लोकसभा सीट पर 10-10 लोगों की सूची है.

पहले थी चुनाव से इनकार की खबरें

बता दें कि सोमवार (7 मार्च) को हुई कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग में पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर मंथन किया गया. मीडिया में खबरें चलीं कि मीटिंग के दौरान कर्नाटक की गुलबर्गा सीट से मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम तय किया गया. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद बताया गया कि खड़गे अपने दामाद राधाकृष्ण डोड्डमानी को इस सीट पर प्रत्याशी बना सकते हैं.

2009, 2014 में यहां से जीते थे खड़गे

मालूम हो कि मल्ल्किार्जुन खड़गे ने साल 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में गुलबर्गा संसदीय सीट से जीत दर्ज की थी. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार उमेश जाधव के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया. जिसके बाद वे राज्यसभा सांसद और नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

पिछले 10 साल में 411 विपक्षी विधायकों को अपनी तरफ मिलाया… खड़गे का बीजेपी पर बड़ा हमला

Advertisement