Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Prayagraj Vande Bharat: गोरखपुर से प्रयागराज तक जाएंगी वंदे भारत ट्रेन, 12 मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

Prayagraj Vande Bharat: गोरखपुर से प्रयागराज तक जाएंगी वंदे भारत ट्रेन, 12 मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दो बड़े धार्मिक शहरों को वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से मोदी सरकार जोड़ने जा रही है. गोरखपुर से लखनऊ तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अब प्रयागराज तक जाएगी. इस ट्रेन के विस्तार को लेकर पीएम मोदी 12 मार्च को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज से रवाना करेंगे. प्रयागराज रेलवे स्टेशन […]

Advertisement
Prayagraj Vande Bharat: गोरखपुर से प्रयागराज तक जाएंगी वंदे भारत ट्रेन, 12 मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
  • March 11, 2024 8:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दो बड़े धार्मिक शहरों को वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से मोदी सरकार जोड़ने जा रही है. गोरखपुर से लखनऊ तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अब प्रयागराज तक जाएगी. इस ट्रेन के विस्तार को लेकर पीएम मोदी 12 मार्च को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज से रवाना करेंगे. प्रयागराज रेलवे स्टेशन से वर्चुअल तौर पर पीएम मोदी जुड़ेंगे. इस दौरान विशेष कार्यक्रम का भी आयोजित किया जाएगा।

कुछ महीनों बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में यह वंदे भारत ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी. इस वंदे भारत ट्रेन के चलने से देशभर से अयोध्या और प्रयागराज में भगवान के दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी. प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं अब बाबा गोरखनाथ के दर्शन भी कर सकेंगे, क्योंकि प्रयागराज से गोरखपुर तक यह वंदे भारत ट्रेन जाएगी।

12 मार्च को पीएम मोदी भारतीय रेलवे को 85 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. इसको लेकर देशभर के 674 स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के तहत करीब छह हजार परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में साबित होगा. इस कार्यक्रम के तहत 4 वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार और 10 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बारिश में खुद से चार गुना लंबा छाता लेकर निकले बच्चे, लोग हुए कंफ्यूज

Advertisement