Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • सोमवार को कमजोर मार्केट के बीच ये पेनी स्टॉक में ट्रेडिंग सेटअप, मंगलवार को देंगे बड़ा मुनाफा

सोमवार को कमजोर मार्केट के बीच ये पेनी स्टॉक में ट्रेडिंग सेटअप, मंगलवार को देंगे बड़ा मुनाफा

नई दिल्ली। सोमवार को शेयर मार्केट में कारोबार कमज़ोर रहा है। ऐसे में सेंसेक्स 617 अंक गिरकर 73503 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 161 अंक गिरकर 22333 अंक पर बंद हुआ है। बता दें कि आज बाज़ार खुलते ही इसमें गिरावट देखी गई। इस दौरान, गिरावट वाले बाज़ार में कुछ पेनी स्टॉक ऐसे […]

Advertisement
सोमवार को कमजोर मार्केट के बीच ये पेनी स्टॉक में ट्रेडिंग सेटअप, मंगलवार को देंगे बड़ा मुनाफा
  • March 11, 2024 7:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। सोमवार को शेयर मार्केट में कारोबार कमज़ोर रहा है। ऐसे में सेंसेक्स 617 अंक गिरकर 73503 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 161 अंक गिरकर 22333 अंक पर बंद हुआ है। बता दें कि आज बाज़ार खुलते ही इसमें गिरावट देखी गई। इस दौरान, गिरावट वाले बाज़ार में कुछ पेनी स्टॉक ऐसे भी थे, जिनमें 20 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई और वे अपर सर्किट में बंद हुए। ये स्टॉक अपट्रेंड में बने हुए हैं और यही इनका ट्रेडिंग सेटअप है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सोमवार के मार्केट में बढ़ोत्तरी पाने वाले ये स्टॉक, मंगलवार को भी धूम मचा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन से हैं वो पेनी स्टॉक, जो मंगलवार के बाज़ार में बढ़त बना सकते हैं।

Niraj Ispat Industries

आज सोमवार को नीरज इस्पात इंडस्ट्रीज़ के स्टॉक में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई। यह स्टॉक 182.30 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में बायर्स हावी हैं और मंगलवार के बाज़ार में भी बायर्स इसे ऊंचाई पर पहुंचा सकते हैं।

Parnax Lab

इसके अलावा परनैक्स लैब के स्टॉक में बायर्स का इंट्रेस्ट देखा गया। यह स्टॉक 20 प्रतिशत बढ़ने के बाद 109.26 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। इसके भी मंगलवार को बढ़त बनाने की संभावना है।

Nettlinx

सोमवार को नेटलिंक्स के स्टॉक में बुलिश सेंटीमेंट्स देखे गए और यह स्टॉक 20 प्रतिशत बढ़ने के बाद 125.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। ऐसे में मंगलवार के बाज़ार में भी ये बुलिश सेंटीमेंट्स जारी रह सकता है।

Phosphate Company

फॉस्फेट कंपनी के स्टॉक में भी आज 20 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। ये 146.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। इस स्टॉक में अच्छी बाइंग देखी गई जो कि मंगलवार के बाज़ार में भी जारी रह सकती है।

Deep Polymers

दीप पॉलीमर्स के स्टॉक की बात करें तो आज के ट्रेडिंग सेशन में इसमें अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है। जिसके बाद ये स्टॉक 110.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में बायर्स बने हुए हैं, इसलिए ऐसा माना जा सकता है कि मंगलवार को भी इसमें तेज़ी देखी जा सकती है।

Advertisement