Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात: खेड़ा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत ढही, बचाव अभियान जारी

गुजरात: खेड़ा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत ढही, बचाव अभियान जारी

गांधीनगर: गुजरात के खेड़ा में आज यानी 11 मार्च को एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई है जिसको लेकर बचाव अभियान जारी है. वहीं पुलिस और प्रशासन मौके पर तैनात है. प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. इस संबंध में नडियाद […]

Advertisement
गुजरात: खेड़ा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत ढही, बचाव अभियान जारी
  • March 11, 2024 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

गांधीनगर: गुजरात के खेड़ा में आज यानी 11 मार्च को एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई है जिसको लेकर बचाव अभियान जारी है. वहीं पुलिस और प्रशासन मौके पर तैनात है. प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. इस संबंध में नडियाद नगर पालिका के मुख्य अधिकारी रुद्रेश हुदाद ने कहा कि एक निर्माणाधीन घर ढह गई है. इसमें दो लोगों को चोटें आईं और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. बचाव अभियान जारी है.

सामने आया हादसे का वीडियो

इससे पहले भी कुछ ऐसी ही खबर सामने आई थी. गुजरात के मोरबी में एक निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की इमारत का एक हिस्सा शुक्रवार शाम को गिर गया था. इसमें कम से कम चार कर्मचारी घायल हो गए थे. अधिकारियों के अनुसार रात करीब 8 बजे हुई छत गिरने की घटना में चार मजदूर घायल हो गए. वहीं पुलिस ने कहा कि यह घटना मेडिकल कॉलेज की नई इमारत की पहली मंजिल पर हुई, यहां स्लैब गिर गया जिससे चार कर्मचारी घायल हो गए.

इस बात की जानकारी जैसे ही सामने आई तो तुरंत अधिकारियों और कॉलेज प्राधिकारियों ने सहायता प्रदान की. इलाज के लिए घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और बचाव अभियान मौके पर चलाया गया।

ये भी पढ़ें- बारिश में खुद से चार गुना लंबा छाता लेकर निकले बच्चे, लोग हुए कंफ्यूज

Advertisement