Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चंदे के धंधे की पोल खुलने वाली है… सुप्रीम कोर्ट से SBI को मिली फटकार पर बोले राहुल गांधी

चंदे के धंधे की पोल खुलने वाली है… सुप्रीम कोर्ट से SBI को मिली फटकार पर बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि अब पीएम मोदी के ‘चंदे के धंधे’ की पोल खुलने वाली है. इसके साथ ही राहुल ने कहा कि ‘चंदा देने वालों पर कृपा की […]

Advertisement
चंदे के धंधे की पोल खुलने वाली है… सुप्रीम कोर्ट से SBI को मिली फटकार पर बोले राहुल गांधी
  • March 11, 2024 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि अब पीएम मोदी के ‘चंदे के धंधे’ की पोल खुलने वाली है. इसके साथ ही राहुल ने कहा कि ‘चंदा देने वालों पर कृपा की बौछार और जनता पर टैक्स की मार, यही है भाजपा की मोदी सरकार.’

राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, नरेंद्र मोदी के ‘चंदे के धंधे’ की पोल खुलने वाली है!. 100 दिन में स्विस बैंक से काला धन लाने का वायदा कर सत्ता में आई सरकार अपने ही बैंक का डेटा छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सिर के बल खड़ी हो गई. Electoral Bonds भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है, जो भ्रष्ट उद्योगपतियों और सरकार के नेक्सस की पोल खोल कर नरेंद्र मोदी का असली चेहरा देश के सामने लेकर आएगा. क्रोनोलॉजी स्पष्ट है – चंदा दो- धंधा लो, चंदा दो- प्रोटेक्शन लो! चंदा देने वालों पर कृपा की बौछार और आम जनता पर टैक्स की मार, यही है भाजपा की मोदी सरकार.

सुप्रीम कोर्ट ने आज क्या कहा?

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने से जुड़े केस में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की याचिका पर आज करीब 40 मिनट तक सुनवाई की. इस दौरान SBI ने सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी साझा करने में हमें कोई भी दिक्कत नहीं है, लेकिन हमें इसके लिए कुछ वक्त चाहिए. इस पर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने SBI से पूछा कि 15 फरवरी को हुई पिछली सुनवाई से अब तक आपने इन 26 दिनों में क्या किया?

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

बता दें कि करीब 40 मिनट तक की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि SBI कल (12 मार्च) तक इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी सारी जानकारी का खुलासा करे. इसके साथ ही अदालत ने चुनाव आयोग को आदेश दिया कि वो सारी जानकारी को इकट्ठा कर 15 मार्च शाम 5 बजे तक इसे अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करे.

यह भी पढ़ें-

SBI कल तक इलेक्टोरल बॉन्ड की सारी जानकारी का खुलासा करे, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

Advertisement