नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव करीब आते देख दल-बदल का खेला तेज हो चुका है। इसका खामियाजा खासकर कांग्रेस को भुगतान पड़ा रहा है। कांग्रेस को महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बागी नेताओं ने झटका दे दिया है। ऐसा माना जा रहा है कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद नेताओं […]
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव करीब आते देख दल-बदल का खेला तेज हो चुका है। इसका खामियाजा खासकर कांग्रेस को भुगतान पड़ा रहा है। कांग्रेस को महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बागी नेताओं ने झटका दे दिया है। ऐसा माना जा रहा है कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद नेताओं में नाराजगी बढ़ गई है और कई और नेता पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। इसी बीच कमलनाथ ने बागी नेताओं को अपना संदेश दिया है।
इसी बीच मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मैं छिंदवाड़ा छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला। छिंदवाड़ा में ही रहूंगा। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी सहित अन्य नेताओं के भाजपा में आने के सवाल पर कहा कि जिसको जहां मर्जी हो जाएं। बता दें कि कमलनाथ सोमवार से 5 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर कांग्रेस विधायक ने पत्रकारों से चर्चा की।
बता दें कि लोकसभा चुनाव नजदीक है। भाजपा में कांग्रेस नेताओं का शामिल होना कही न कही कार्यकर्ताओं में निराशा है। वहीं कमलनाथ और नकुलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों पर भी विराम लग चुका है लेकिन कार्यकर्ता खुश नहीं है। उनमें जोश भरने अब कमलनाथ और नकुलनाथ 11 मार्च से 15 मार्च तक जिले के तूफानी दौरा करेंगे। वहीं जनसभाओं व कार्यकर्ता सम्मेलनों में सम्मिलित होंगे। बता दें कि कमलनाथ 9 बार छिंदवाड़ा से सांसद रह चुके है और फिलहाल उनके बेटे नकुलनाथ इस सीट से सांसद हैं।