Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar: आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, एक करोड़ से ज्यादा लोगों को बांटा गया

Bihar: आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, एक करोड़ से ज्यादा लोगों को बांटा गया

पटना: बिहार सरकार ने दो मार्च को शुरू किए गए छह दिवसीय विशेष अभियान के दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार में एनडीए सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत […]

Advertisement
Bihar: आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, एक करोड़ से ज्यादा लोगों को बांटा गया
  • March 10, 2024 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

पटना: बिहार सरकार ने दो मार्च को शुरू किए गए छह दिवसीय विशेष अभियान के दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार में एनडीए सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को हर साल 5 लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा इलाज प्रदान करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि छह दिनों में 1,03,95497 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी करना राज्य सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है।

सम्राट चौधरी ने दी प्रतिक्रिया

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों को हर साल 5 किलो चावल और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा इलाज मिलेगा. आपको बता दें कि वर्तमान समय में बिहार में करीब 1.2 करोड़ लोग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे सम्राट चौधरी ने कहा कि अब एनएफएस अधिनियम के तहत 1,03,95497 परिवारों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है।

टॉप पर है सीवान

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक सीवान में सबसे ज्यादा 5,99,609 आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए गए, इसके बाद मुजफ्फरपुर में 5,44018, पटना में 5,00292, मधुबनी में 4,72,977, दरभंगा में 4,44,191, सुपौल में 4,41,520, गया में 4,25,092, समस्तीपुर में 3,81,605, गोपालगंज में 3,74,075, वैशाली में 3,30,227, पश्चिम चंपारण में 3,19,442, मधेपुरा में 2,98,157, नालंदा में 2,95,403, बांका में 2,88,724, कटिहार में 2,84,953, भंगलपुर में 2,79,329 आदि जिलों में जारी किए गए।

Haryana News: हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ

Advertisement