Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Ambedkar Nagar Ancounter: अम्बेडकरनगर में पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

Ambedkar Nagar Ancounter: अम्बेडकरनगर में पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में पुलिस ने व्यापारी लूट मामले में 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए लूट में शामिल पांच अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया है. इसमें पुलिस और दो लुटेरों के बीच मुठभेड़ भी हुई जिसमें दोनों लुटेरों के पैर में गोली भी लगी, जबकि एक सिपाही भी घायल हो गए. […]

Advertisement
ambedkar Nagar
  • March 10, 2024 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में पुलिस ने व्यापारी लूट मामले में 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए लूट में शामिल पांच अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया है. इसमें पुलिस और दो लुटेरों के बीच मुठभेड़ भी हुई जिसमें दोनों लुटेरों के पैर में गोली भी लगी, जबकि एक सिपाही भी घायल हो गए. वहीं अरेस्ट अभियुक्तों में एक अंतरराज्यीय शूटर भी शामिल है जिस पर कई गंभीर अपराध दर्ज है. वहीं पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया हैं।

आपको बता दें कि अम्बेडकरनगर के अलीगंज थाना क्षेत्र के टांडा शहर में बीते 8 मार्च को एक व्यापारी के साथ असलहे के दम पर 3 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. इसमें अलग अलग बदमाशो की पकड़ने के लिए चार टीमें लगाई गई. इन टीमों ने 24 घंटे के भीतर ही लुटेरों तक पहुंचने में कामयाब रहा. इसमें छह बदमाश शामिल थे जिसमें दो आजमगढ़ के रहने वाले थे जबकि चार अम्बेडकरनगर के थे।

मुठभेड़ के बाद दो अरेस्ट

पुलिस ने दो बदमाशों को उनके गांवों से अरेस्ट किया. वहीं पूछताक्ष के बाद कलवारी पुल के निकट घेराबंदी कर तीन बदमाशों को घेर लिया. जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया. वहीं जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों को गोली लगने के बाद अरेस्ट कर लिया. इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गए।

Haryana News: हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ

Advertisement