Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ramadan 2024: रमजान की रौनक का जयपुर में दिखा असर, खजूर-टोपी संग सुरमे और इत्र की डिमांड बढ़ी

Ramadan 2024: रमजान की रौनक का जयपुर में दिखा असर, खजूर-टोपी संग सुरमे और इत्र की डिमांड बढ़ी

जयपुर: 11 मार्च को चांद का दीदार होते ही रमजान का पाकीजा महीना शुरु हो जाएगा। ऐसे में राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में रमजान की रौनक अभी से ही दिखना शुरू है। हालांकि दो दिन बाद चांद का दीदार होते ही रहमतों और बरकतों का महीना रमजान आरंभ होगा। ऐसे में मुसलमान 30 […]

Advertisement
Ramadan 2024: रमजान की रौनक का जयपुर में दिखा असर, खजूर-टोपी संग सुरमे और इत्र की डिमांड बढ़ी
  • March 10, 2024 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

जयपुर: 11 मार्च को चांद का दीदार होते ही रमजान का पाकीजा महीना शुरु हो जाएगा। ऐसे में राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में रमजान की रौनक अभी से ही दिखना शुरू है। हालांकि दो दिन बाद चांद का दीदार होते ही रहमतों और बरकतों का महीना रमजान आरंभ होगा। ऐसे में मुसलमान 30 दिनों तक उपवास करते हैं, जिसका सख्ती से पालन किया जाता है।

रमजान शुरू होने में सिर्फ दो दिन बाकीRamadan 2023: Holy month to begin for Muslims from Friday – See Photos -  Lifestyle gallery News | The Financial Express

बता दें कि रमजान से पहले ही राजधानी जयपुर के बाजारों में खरीददारों की भीड़ जुट रही हैं। हालांकि रमजान शुरू होने में अभी दो दिन बाकी है, लेकिन जयपुर में अभी से लोग विशेषकर मुस्लिम बाहुल्य बाजारों में टोपी, खजूर और इत्र की जमकर खरीददारी चल रही है। ऐसे में सभी लोगों को रमजान का इंतजार बेसब्री से रहता है।

बाजारों में इन चीजों की डिमांडRamadan 2024: दस्तरखान से लेकर खजूर और सेवई तक, यहां से करें रमज़ान की  खरीदारी - India TV Hindi

जयपुर के परकोटे में रामगंज बाजार में रमजान को देखते हुए सभी दुकानें सजने लगी हैं। ऐसे में रमजान के पवित्र महीने में राजघानी जयपुर पूरी तरह से सजने वाली है। बाजारों में खजूर के अलावा टोपी, सुरमे एवं इत्र की भी डिमांड बढ़ गई है। इसको देखते हुए डिमांड की भरपाई के लिए लगातार इंतजाम किया जा रहा है।

also read: Narendra Modi: असम के चाय बागान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, लोगों से की ये खास अपील

Advertisement