Advertisement

Bihar News: बिहार विधान परिषद के लिए भाजपा उम्मीदवार घोषित, शहनवाज हुसैन का पत्ता साफ

नई दिल्लीः बिहार विधान परिषद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने 3 प्रत्याशीयों के नाम का ऐलान कर दिया है। विधायकों की संख्या के आधार पर देखें तो बिहार विधान परिषद में भाजपा के हिस्से चार सीटें आती हैं लेकिन पार्टी ने हम पार्टी के संतोष मांझी को अपने हिस्से की एक सीट […]

Advertisement
Bihar News: बिहार विधान परिषद के लिए भाजपा उम्मीदवार घोषित, शहनवाज हुसैन का पत्ता साफ
  • March 9, 2024 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः बिहार विधान परिषद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने 3 प्रत्याशीयों के नाम का ऐलान कर दिया है। विधायकों की संख्या के आधार पर देखें तो बिहार विधान परिषद में भाजपा के हिस्से चार सीटें आती हैं लेकिन पार्टी ने हम पार्टी के संतोष मांझी को अपने हिस्से की एक सीट दे दी थी। बीजेपी ने एमएलसी की बाकी तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का शनिवार को एलान कर दिया है। भाजपा ने अपने जिन तीन प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है उसमें – मंगल पांडेय, प्रो. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह का नाम शामिल है।

लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं शाहनवाज

बिहार विधान परिषद में इस बार पिछले साल 6 मई को बीजेपी के 3 एमएलसी रिटायर हो गए थे। उनमें दो पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और डॉ संजय पासवान का नाम शामिल था। बीजेपी की इस लिस्ट के बाद दोनों का पत्ता कट गया है। हालांकि शाहनवाज हुसैन लोकसभा टिकट के दावेदार भी हैं। पार्टी उन्हें लोकसभा का टिकट दे सकती है।

मंगल पांडेय भी जाएंगे विधान परिषद

गौर करने वाली बात ये है कि शाहनवाज हुसैन को दोबारा विधान परिषद नहीं भेजा गया। वहीं दूसरी तरफ मंगल पांडेय को विधान परिषद भेजा जा रहा है, इसका मतलब ये हुआ कि उनका इस बार लोकसभा चुनाव लड़ना संभव नहीं दिख रहा। बता दें कि मंगल पांडे अपने गृह जिले सिवान से लोकसभा टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे। मंगल पांडे पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी हैं।

Advertisement