IND Vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 64 रन से हराया, 4-1 से जीती सीरीज

धर्मशाला/नई दिल्ली: हिमाचल के धर्मशाला में खेले जा रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में गुरुवार को शुरु […]

Advertisement
IND Vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 64 रन से हराया, 4-1 से जीती सीरीज

Vaibhav Mishra

  • March 9, 2024 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

धर्मशाला/नई दिल्ली: हिमाचल के धर्मशाला में खेले जा रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में गुरुवार को शुरु हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीकर बैटिंग चुनी. पहली पारी में इंग्लैंड 218 और भारतीय टीम 477 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम इंडिया को दूसरी पारी में 259 रन की बढ़त हासिल हुई. वहीं, इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 195 रन पर ही सिमट गई. इस तरह से इंग्लैंड की टीम को इस मुकाबले में पारी और 64 रन से हार झेलनी पड़ी.

घरेलू मैदान पर जीती लगातार 17वीं सीरीज

बता दें कि इस सीरीज में इंग्लैंड को मात देने के बाद भारत ने घर में अपना दबदबा कायम रखा है. यह टीम इंडिया की घरेलू मैदानों पर पिछले 12 साल में लगातार 17वीं सीरीज है. मालूम हो कि घर में लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड पहले से ही टीम इंडिया के नाम पर दर्ज है. वहीं, लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है.

2012 में आखिरी बार हारी थी टीम इंडिया

गौरतलब है कि घरेलू मैदानों में भारतीय टीम को आखिरी बार साल 2012 में हार का सामना करना पड़ा था. तब इंग्लैंड की टीम ने भारत को 2-1 से मात दी थी. उसके बाद से भारतीय टीम अपने घरेलू मैदानों में कोई भी सीरीज नहीं हारी है. टीम इंडिया लगातार 17 सीरीज से अपने होम कंडीशन्स में अजेय बनी हुई है.

Tags

Advertisement