Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी ने 12 घंटे में किए ये चार अहम एलान, जानें इससे किसे और कैसे मिलेगा लाभ

PM मोदी ने 12 घंटे में किए ये चार अहम एलान, जानें इससे किसे और कैसे मिलेगा लाभ

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने अहम घोषणाएं की हैं. लोकसभा चुनाव और होली त्योहार से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते, आवासीय भत्ते और ग्रेच्युटी में बढ़ोतरी की है। इसके आधार पर कैबिनेट ने देश के 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध […]

Advertisement
PM Modi
  • March 8, 2024 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने अहम घोषणाएं की हैं. लोकसभा चुनाव और होली त्योहार से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते, आवासीय भत्ते और ग्रेच्युटी में बढ़ोतरी की है। इसके आधार पर कैबिनेट ने देश के 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की अवधि एक साल बढ़ा दी है. महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को नया तोहफा दिया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आज महिला दिवस के मौके पर हमने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का अहम फैसला लिया है.

महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा

केंद्रीय कार्यालय (डीए) के कर्मचारी जनवरी से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे थे। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी की बैठक में सरकार ने महंगाई भत्ते में चार फीसदी बढ़ाने का फैसला किया. यह फैसला इसी साल 1 जनवरी को लागू होगा।

ग्रेच्युटी सीमा अब 20 लाख से बढ़कर 25 लाख

इस बढ़ोतरी से मूल वेतन के 50% व्यय भत्ते के साथ-साथ केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले आवास भत्ते और ग्रेच्युटी में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। अलग-अलग विभागों को उनके वेतन के आधार पर इसका फ़ायदा मिलता है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी की सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये की जाएगी. वर्तमान ग्रेच्युटी सीमा 2 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ते में महज 4% की बढ़ोतरी से सरकार पर 12,868.72 करोड़ रुपये का वार्षिक वित्तीय बोझ पड़ेगा। हालांकि, अन्य तरह के भत्तों में बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों को इस साल जनवरी से अगले साल फरवरी तक 9,400 करोड़ रुपये के अतिरिक्त लाभ मिलेंगे।

सब्सिडी के संग 1 वर्ष तक मिलता रहेगा उज्ज्वला सिलेंडर

उज्ज्वला योजना अब 31 मार्च, 2025 तक जारी रहेगी। अगले वर्ष तक, योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ 12 एलपीजी सिलेंडर मिलेंगे। 2016 में शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मार्च 2024 में समाप्त हो रही थी। सरकार उज्ज्वला योजना को एक साल तक बढ़ाने के लिए 12,000 करोड़ रुपये का प्रविधान करेगी। वर्तमान में इस कार्यक्रम से 10.27 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं। अब सभी को 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 603 रुपये में उपलब्ध होगा.

कच्चे जूट के MSP में बढ़ोत्तरी

केंद्रीय कैबिनेट ने 2024-25 फसल वर्ष के लिए कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 285 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है। वर्तमान में एमएसपी 5,335 रुपये प्रति क्विंटल है, जो उत्पादन लागत से 64.8% अधिक है। यह पिछले 10 वर्षों की तुलना में 122% की वृद्धि है। 2014-15 में कच्चे जूट का एमएसपी 2,400 रुपये प्रति क्विंटल था। केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब 40 लाख जूट किसानों को फायदा मिलेगा.

Baba Kedarnath Dham: 10 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, जानें किस दिन होगी डोली रवाना


Advertisement