नई दिल्ली. फूड सेफ्टी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद को नोटिस भेजकर बिना इजाज़त नूडल्स बेचने के लिए जवाब मांगा है. FSSAI ने नोटिस में पुछा है कि पतंजलि आयुर्वेद ने मंजूरी के बिना आटा नूडल्स बाजार में कैसे उतारे दिए? इसके अलावा नूडल्स की मेन्युफैक्चरर कंपनी आकाश योग को भी एक नोटिस जारी किया गया है.
FSSAI ने दोनों को 15 दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार ये दोनों नोटिस गुरुवार को FSSAI के चेयरमैन आशीष बहुगुणा की मंजूरी के बाद भेजे गए. हालांकि, नोटिस को लेकर पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.
पतंजलि आयुर्वेद ने कहा था- सभी नियमों का पालन हुआ
पतंजलि आयुर्वेद ने विवाद सामने आने के बाद ही सफाई दी थी. पतंजलि के स्पोकस्पर्सन ने एसके तिजारावाला ने बयान जारी कर बताया कि आटा नूडल्स को लॉन्च करने में FSSAI के सभी नियमों को ध्यान में रखा गया है.