Advertisement

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले फिर लखनऊ का नाम बदलने की चर्चा तेज, योगी सरकार ने मांगी रिपोर्ट

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले नवाबों के शहर लखनऊ का नाम एक बार फिर से बदलने की चर्चा तेज हो गई है, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद अब लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर या लखनपुर करने की चर्चा तेज हो गई है. इस मामले में राजस्व विभाग से शासन ने रिपोर्ट […]

Advertisement
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले फिर लखनऊ का नाम बदलने की चर्चा तेज, योगी सरकार ने मांगी रिपोर्ट
  • March 7, 2024 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले नवाबों के शहर लखनऊ का नाम एक बार फिर से बदलने की चर्चा तेज हो गई है, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद अब लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर या लखनपुर करने की चर्चा तेज हो गई है. इस मामले में राजस्व विभाग से शासन ने रिपोर्ट मांगी है. वहीं लखनऊ का नाम बदलने को लेकर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रभारी कार्यालय प्रतिनिधि डॉ. राघवेंद्र शुक्ला की तरफ से पत्र लिखा गया है, जिसका हवाला देते हुए डिप्टी सेक्रेटरी राकेश कुमार यादव ने राजस्व विभाग से रिपोर्ट मांगी है।

शासन ने मांगी रिपोर्ट

उन्होंने इस पत्र में दलील दी है कि अब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो चुका है और पीएम मोदी के नेतृत्व में प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई है तो इस पावन बेला पर लखनऊ का नाम भी भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण जी के नाम पर देना चाहिए. यह पत्र राजस्व विभाग पहुंच गया है जिस पर 22 फरवरी को शासन की तरफ से रिपोर्ट मांगी गई है. पिछले कई दिनों से लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर किए जाने की मांग चल रही है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी भी लखनऊ को लक्ष्मणपुर के नाम से संबोधित कर चुके हैं।

पौराणिक मान्यता के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कौशल राज का हिस्सा था. वहीं इस क्षेत्र को भगवान राम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को भेंट किया था जिसके बाद इस नगर को उन्होंने बसाया था, यहां एक ऊंचा टीला है जिसे लक्ष्मण टीला कहा जाता है।

Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण

Advertisement