जयपुर: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. इसमें से पार्टी ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार टिकट दिया है. इस स्थिति में आज यानी 7 मार्च को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत […]
जयपुर: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. इसमें से पार्टी ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार टिकट दिया है. इस स्थिति में आज यानी 7 मार्च को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के जोधपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका जबरदस्त स्वागत किया।
वहीं एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस बार भी कोई संदेह की बात नहीं है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि अबकी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन को 400 से अधिक सीटों पर जीत मिलेगी. इसके अलावा उन्होंने पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला।
बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि नकल में जो लोग सम्मिलित है, सिर्फ वही नहीं, नकल के जरिए जो लोग पिछले दरवाजे से नौकरियों में गए हैं, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी. अभी तो सिर्फ शुरुआत है, देखते जाइए इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे, जो भी इसमें शामिल थे वे सभी सामने आ जाएंगे।
Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण