Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली के CM केजरीवाल को ED का नया समन, 16 मार्च को पेश होने का निर्देश

दिल्ली के CM केजरीवाल को ED का नया समन, 16 मार्च को पेश होने का निर्देश

नई दिल्लीः दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन का पालन नहीं करने के लिए ED की दूसरी शिकायत पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी किया है. उन्हें 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है. 16 मार्च को पेश होने […]

Advertisement
दिल्ली के CM केजरीवाल को ED का नया समन, 16 मार्च को पेश होने का निर्देश
  • March 7, 2024 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन का पालन नहीं करने के लिए ED की दूसरी शिकायत पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी किया है. उन्हें 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है.

16 मार्च को पेश होने के लिए कहा

एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ​​ने समन जारी किया और मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च के लिए तय की। ईडी की पहली शिकायत पर अदालत ने केजरीवाल को अदालत में पेश होने का आदेश दिया। 16 मार्च को ही अरविंद केजरीवाल को अदालत के समक्ष पेश होना है।गौरतलब है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन की जांच के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए अदालत में एक नई शिकायत दर्ज की थी।

AAP ने कहा

इसी बीच, ED द्वारा कोर्ट को केजरीवाल के समन को लेकर की गई शिकायत पर AAP ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कई अदालती निर्णय में बार-बार कहा गया है कि ED को यह बताना होगा कि किसी व्यक्ति को किस आधार पर समन किया जा रहा है। आप ने कहा है कि दुर्भाग्य से केंद्र सरकार अदालत के आदेशों का पालन करने से इनकार करती है और खुद को कानून से ऊपर मानती है।

Mahashivratri 2024: पाना चाहते हैं शिव परिवार की कृपा, तो जानें भगवान शिव को त्रिपुंड लगाने का सही नियम

Advertisement