Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ISPL T10 में खेल और मनोरंजन जगत के हस्तियों की लगी भीड़, जानें किस- किस ने की शिरकत

ISPL T10 में खेल और मनोरंजन जगत के हस्तियों की लगी भीड़, जानें किस- किस ने की शिरकत

मुंबई: ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में 2024 इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) टी10 के उद्घाटन समारोह में देश की कुछ मुख्य हस्तियां मौजूद हुई, इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर, राम चरण, बोमन ईरानी और सूर्या को देखा गया. इसके साथ मशहूर हस्तियों की तस्वीरें इंटरनेट की […]

Advertisement
ISPL T10 में खेल और मनोरंजन जगत
  • March 7, 2024 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में 2024 इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) टी10 के उद्घाटन समारोह में देश की कुछ मुख्य हस्तियां मौजूद हुई, इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर, राम चरण, बोमन ईरानी और सूर्या को देखा गया. इसके साथ मशहूर हस्तियों की तस्वीरें इंटरनेट की दुनिया में खूब तेज़ी से वायरल हुई हैं, और क्रिकेट में मशहूर हस्तियों को एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए देखकर लोग भी काफी उत्साहित हैं.ISPL T10 LIVE Score| Akshay Kumar Takes Elvish Yadav's Wicket| Srinagar Ke Veer Majhi Mumbai Match Results| Elvish Yadav Akshay Kumar Video - Filmibeat

जानें किस- किस हस्तियों ने की शिरकतAkshay Kumar Big B Abhishek Bachchan Munawar Faruqui Elvish Yadav And Many More At Ispl T10 Cricket Match - Entertainment News: Amar Ujala - Ispl T10: आईएसपीएल टी 10 में जुटी मनोरंजन और

इंडियन प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के उद्घाटन समारोह में खेल जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर सहित बॉलीवुड जगत के कई बड़े नाम शामिल हुए, हालांकि इस दौरान सूर्या, राम चरण, बोमन ईरानी, ​​अक्षय कुमार और राम चरण एक साथ फ्लोर पर मस्ती करते दिखे और सचिन तेंदुलकर भी बोमन ईरानी और अक्षय के साथ मस्ती करते नजर आए. बता दें कि बोमन सूट-बूट में बहुत अच्छे लग रहे थे, Akshay Kumar Big B Abhishek Bachchan Munawar Faruqui Elvish Yadav And Many More At Ispl T10 Cricket Match - Entertainment News: Amar Ujala - Ispl T10: आईएसपीएल टी 10 में जुटी मनोरंजन औरतो वहीं अक्षय कुमार सफेद टी-शर्ट और ब्लैक लोवर में फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर काले रंग की पोशाक और धूप के चश्मे में हैंडसम नज़र आये है. तो दूसरी तरफ इस इवेंट में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का स्वैग इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में से एक थीं.

एल्विश और मुनव्वर एक साथ आए नज़रISPL T10 2024: Sachin Tendulkar Dismissed by Big Boss 17 Winner Munawar Faruqui in Masters XI vs Khiladi XI Celebrity Match (Watch Video) | 🏏 LatestLY

बिग बॉस 17 के विजेता और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में नजर आए, मुनव्वर अपनी टीम की जर्सी पहनकर फैन्स के साथ पोज देते नजर आए, और वो क्रिकेट खेलने को लेकर भी काफी उत्साहित दिखे है. इसके साथ ही ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव भी मौजूद थे. एल्विश और मुनव्वर को एक ही फोटो में देखना प्रशंसकों के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है. AKSHAY Kumar Big B ABHISHEK Bachchan MUNAWAR Faruqui ELVISH yadav AND MANY MORE AT ISPL T10 CRICKET MATCHबता दें कि आईएसपीएल टी10 टीमों में हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित विभिन्न फिल्म उद्योगों के कलाकार शामिल हुए. दरअसल बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन माझी मुंबई के मालिक हैं और अक्षय कुमार श्रीनगर वीर के मालिक हैं, और जहां ऋतिक रोशन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के मालिक हैं, तो वहीं सूर्या चेन्नई सिंघम के मालिक हैं, इसके साथ ही सैफ अली खान और करीना कपूर खान कोलकाता टाइगर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

CNG Rate Cut: दिल्ली-NCR के लोगों को महंगाई से बड़ी राहत, 2.50 रुपये किलो सस्ती हुई सीएनजी


Advertisement