कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को सीबीआई के हवाले कर दिया है. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के 26 घंटे बाद पुलिस ने शेख की कस्टडी जांच एजेंसी को दी है. सीबीआई की एक टीम आज शाम 3:45 बजे कोलकाता स्थित पुलिस हेडक्वॉर्टर पहुंची. इसके बाद शाम 6:30 के बाद सीबीआई को शाहजहां शेख […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को सीबीआई के हवाले कर दिया है. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के 26 घंटे बाद पुलिस ने शेख की कस्टडी जांच एजेंसी को दी है. सीबीआई की एक टीम आज शाम 3:45 बजे कोलकाता स्थित पुलिस हेडक्वॉर्टर पहुंची. इसके बाद शाम 6:30 के बाद सीबीआई को शाहजहां शेख की कस्टडी मिली है. बताया जा रहा है कि कल (गुरुवार) से सीबीआई के अधिकारी उससे पूछताछ शुरू करेंगे.
बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को शाम 4:30 बजे पश्चिम बंगाल पुलिस आदेश दिया था कि वो शाहजहां शेख को केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंप दे. इसके बाद बंगाल पुलिस ने कहा था कि ये मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है. इसीलिए हम शाहजहां को नहीं सौंप सकते है. फिर सीबीआई की टीम दो घंटे तक इंतजार करने के बाद वापस लौट गई. जब बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले में दोबारा दखल दिया तो पुलिस ने कस्टडी सीबीआई को सौंपी है.
मालूम हो कि शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपने के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने मंगलवार शाम को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार सुबह 11 बजे सुनवाई की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट जस्टिस संजीव खन्ना ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा कि हम आपकी एप्लिकेशन सीजेआई को भेज रहे हैं, अब वे (मुख्य न्यायाधीश) ही याचिका की लिस्टिंग पर फैसला लेंगे. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार मांग कर रही है कि ईडी टीम पर हमले की जांच सीबीआई न करे. राज्य सरकार ने याचिका में कहा है कि अभी इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है. राज्य की पुलिस पर बिना आधार के आरोप लगाए जा रहे हैं.
TMC ने शेख शाहजहां को किया पार्टी से सस्पेंड, ED टीम पर हमले को लेकर हुआ था गिरफ्तार