नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 7-8 मार्च को जारी कर सकती है. इससे पहले भाजपा ने शनिवार (2 मार्च) को आम चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसके बाद अब पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची तैयार करने में लग […]
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 7-8 मार्च को जारी कर सकती है. इससे पहले भाजपा ने शनिवार (2 मार्च) को आम चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसके बाद अब पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची तैयार करने में लग गई है. जिसे लेकर आज बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कोर कमेटी की बैठक होगी. इस मीटिंग में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की बची हुई लोकसभा सीटों पर चर्चा की जाएगी.
बताया जा रहा है कि इस अहम मीटिंग में पार्टी दूसरी सूची के लिए प्रत्याशियों के नाम को फाइनल करेगी. जिसके बाद 7 या 8 मार्च को भाजपा अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. जानकारी के मुताबिक इस सूची में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने जिस तरह से पहली सूची में कई दिग्गज नेताओं को साइडलाइन किया था, उसी प्रकार दूसरी सूची में भी कई सारे नेताओं का पत्ता काटा जा सकता है.