Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Welcome to the Jungle: ‘वेलकम 3’ की कहानी से श्रेयस तलपड़े ने उठाया पर्दा, आया बड़ा अपडेट

Welcome to the Jungle: ‘वेलकम 3’ की कहानी से श्रेयस तलपड़े ने उठाया पर्दा, आया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली: इस साल कई दमदार फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनका दर्शकों को इंतजार है. ऐसी ही एक फिल्म है वेलकम टू द जंगल, जो सुपरहिट फिल्म वेलकम की तीसरा पार्ट है. जब से फिल्म की स्टारकास्ट की घोषणा हुई है, तब से दर्शकों का उत्साह जबरदस्त है. बता दें कि फिल्म में मुख्य […]

Advertisement
Welcome to the Jungle: ‘वेलकम 3’ की कहानी से श्रेयस तलपड़े ने उठाया पर्दा, आया बड़ा अपडेट
  • March 6, 2024 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: इस साल कई दमदार फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनका दर्शकों को इंतजार है. ऐसी ही एक फिल्म है वेलकम टू द जंगल, जो सुपरहिट फिल्म वेलकम की तीसरा पार्ट है. जब से फिल्म की स्टारकास्ट की घोषणा हुई है, तब से दर्शकों का उत्साह जबरदस्त है. बता दें कि फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले श्रेयस तलपड़े ने वेलकम टू द जंगल की कहानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

श्रेयस तलपड़े ने आगामी फिल्म से उठाया पर्दाWelcome 3 Teaser Reactions: 'वेलकम 3' के टीजर पर लोगों ने दिए रिएक्शन,  बोले- 'मजा आने वाला है' - welcome 3 teaser release see people reactions on  akshay kumar and raveena tandon film

श्रेयस ने अपने इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म में इतने सारे लोगों को एक साथ देखना दर्शकों के लिए बिल्कुल अलग अनुभव होने वाला है. इस फिल्म की कहानी कॉमेडी से भरपूर और काफी मनोरंजक है, कुछ ऐसे पागलपन भरे हिस्से हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आएंगे.Welcome 3: अक्षय कुमार के लिए खास बना 21 दिसंबर, वेलकम 3 के सेट पर  सेलिब्रेट किया Welcome के 16 साल - Welcome 3: Akshay Kumar shares Welcome  to the jungle video while celebrating 16 years of Welcomeबता दें कि उनके सीन तुषार कपूर के साथ फिल्माए गए थे, और दर्शकों ने इससे पहले रोहित शेट्टी की गोलमाल फ्रेंचाइजी में श्रेयस और तुषार कपूर के बीच शानदार केमिस्ट्री देखी थी, जिसे खूब पसंद किया गया था. इस बीच अरशद और संजय दत्त की ‘मुन्नाभाई’ कैमेस्ट्री को कौन ही भूल सकता है. इस फिल्म में ये जोड़ी बहुत धमाल मचाती नज़र आने वाली है.

कॉमेडी के पुराने दौर को दर्शकों के करीब ले जाने वाली फिल्मेंअक्षय कुमार के बर्थडे पर फैंस को मिला गिफ्ट, 'वेलकम 3' का टीजर रिलीज, फिल्म  की पूरी स्टारकास्ट का भी हुआ खुलासा | Akshay Kumar unveils Welcome 3 teaser  film to release

फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ 20 दिसंबर को बॉक्सऑफिस में रिलीज होने वाली है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, तुषार कपूर, राजपाल यादव, परेश रावल, सुनील शेट्टी और लारा दत्ता समेत कई बेहतरीन कलाकार एक साथ दिखेंगे.ख़बरों के अनुसार ‘वेलकम 3’, ‘हेरा फेरी 4’ और ‘आवारा पागल दीवाना 2’ Jio Studios exits Akshay Kumar's 'Welcome 3,' 'Hera Pheri 3'की रिलीज के बाद ये फिल्में कॉमेडी के पुराने दौर को दर्शकों के करीब ले जाने वाली है. साथ ही इन फिल्मों में अक्षय कुमार के साथ अन्य कलाकारों की भी वापसी की चर्चा है.

Meta Down: मेटा की सभी सेवाएं ठप होने पर जानें एलन मस्क ने क्या कहा?

Advertisement