Advertisement

Khelo India: अब पदक विजेताओं को मिलेगी सरकारी नौकरी में प्राथमिकता, सरकार ने दिशा-निर्देशों में किए बदलाव

नई दिल्ली : भारत के बाहर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले एथलीटों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, आगे चलकर खेल भारत के पदक विजेताओं को खेल कोटा के माध्यम से सरकारी पदों पर भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी, और इससे पहले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर पदक जीतने वाले एथलीटों को सरकारी नौकरियों के […]

Advertisement
Khelo India: अब पदक विजेताओं को मिलेगी सरकारी नौकरी में प्राथमिकता, सरकार ने दिशा-निर्देशों में किए बदलाव
  • March 6, 2024 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली : भारत के बाहर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले एथलीटों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, आगे चलकर खेल भारत के पदक विजेताओं को खेल कोटा के माध्यम से सरकारी पदों पर भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी, और इससे पहले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर पदक जीतने वाले एथलीटों को सरकारी नौकरियों के लिए प्राथमिकता दी जाती थी, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को जारी एक आदेश ने भारतीय खिलाड़ियों और पदक विजेताओं को शामिल करने के लिए एथलीटों की भर्ती और पदोन्नति के दिशानिर्देशों को बदल दियाहै और इसे भी शामिल किया है.

डीओपीटी की ओर से आदेश जारी1920 में आधिकारिक रूप से भारत ने रखा था ओलंपिक में कदम, जानें 96 सालों में कब, क्या मिला

सरकारी नियमों के मुताबिक खेलो इंडिया यूथ गेम्स, यूनिवर्सियड्स, विंटर गेम्स और पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को खेल कोटा के द्वारा सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी, और ये आदेश डीओपीटी की ओर से जारी किया गया है. इसने 3 अक्टूबर 2013 को जारी अपने नियमों में संशोधन किया है.

विजेताओं को चौथे स्थान पर सरकारी पदों के लिए प्राथमिकतापदक विजेता खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, आउट ऑफ टर्न जॉब के तहत 31 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी | Devbhoomi Dialogue

खेलो इंडिया मेडल के विजेताओं को चौथे स्थान पर सरकारी पदों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी, और सबसे पहले वो एथलीट जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, साथ ही दूसरे राष्ट्रीय खेल महासंघों द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता और आईओए द्वारा मान्यता प्राप्त वरिष्ठ और जूनियर स्तर पर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं को दी जाने वाली है. पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, आउट ऑफ टर्न जॉब के तहत 31 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी - The Mountain Storiesबता दें कि तीसरे स्थान पर ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी मेडल और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी मेडल के विजेता हैं. चौथी प्राथमिकता खेलो इंडिया यूथ गेम्स, विंटर गेम्स और पैरा गेम्स के पदक विजेताओं को दी जाएगी. हालांकि पांचवीं प्राथमिकता नेशनल स्कूल गेम्स के पदक विजेताओं को दी जाएगी और छठी प्राथमिकता नेशनल चैंपियनशिप, नेशनल गेम्स, इंटरकॉलेजिएट गेम्स, खेलो इंडिया और स्कूल गेम्स के प्रतिभागियों को दी जाएगी.

Bengal: जानें न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय के बारे में और उनसे जुड़े विवाद

Advertisement