डोनेशन वसूलने वाले स्कूलों पर लगेगा जुर्माना, होगी जेल

दिल्ली सरकार ने शिक्षा अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव रखा है. जिसके तहत कैपीटेशन फीस लेने वाले दोषी स्कूलों से डोनेशन राशि से 10 गुना जुर्माना लिया जाएगा. इतना ही नहीं अगर स्कूल प्रशासन ऐसी गलती बार-बार करता है तो प्रबंधक को जेल की सजा भी हो सकती है.

Advertisement
डोनेशन वसूलने वाले स्कूलों पर लगेगा जुर्माना, होगी जेल

Admin

  • November 21, 2015 6:03 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने शिक्षा अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव रखा है. जिसके तहत कैपीटेशन फीस लेने वाले दोषी स्कूलों से डोनेशन राशि से 10 गुना जुर्माना लिया जाएगा. इतना ही नहीं अगर स्कूल प्रशासन ऐसी गलती बार-बार करता है तो प्रबंधक को जेल की सजा भी हो सकती है.

बता दें कि दिल्ली स्कूल लेखा सत्यापन और अतिरिक्त शुल्क वापसी विधेयक के तहत स्कूलों को ली गई फीस और खर्च किए गए पैसों के संबंध में व्यापक जवाबदेही दिखानी होगी. दोषी स्कूलों पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया जा सकता है और बार-बार ऐसा करने वालों को तीन से पांच साल तक की कैद की सजा भी सुनाई जा सकती है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि कई स्कूल अत्यधिक शुल्क वसूलते हैं और इस पैसे को दूसरे कामों में लगा देते हैं, मसलन किसी ट्रस्ट को शून्य प्रतिशत ब्याज पर लोन देने में या फर्जी बिल दिखाने आदि में. अब इसे रिटायर्ड जज की अध्यक्षता वाली एक समिति देखेगी.

केजरीवाल ने कहा कि समिति के पैनल में 400-500 सीए होंगे, जो स्कूलों के खातों को देखेंगे. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोई अनियमितता नजर आती है तो वे स्कूल को या तो धन वापस करने का या अगले साल फीस कम करने का निर्देश दे सकते हैं.

केजरीवाल ने ये भी कहा कि सरकार खातों के ऑडिट की पक्षधर है, लेकिन स्कूल की तरफ से खर्च की गई राशि में हस्तक्षेप नहीं करना चाहती है. 

Tags

Advertisement