नई दिल्ली. हड्डियों में लगी चोट के कारण हुए घाव का भरना अब ज्यादा मुश्किल नहीं होगा क्योंकि साइंटिस्ट जल्द ही एक ऐसी दवा बना रहे है. जिससे हड्डियों के घाव को जल्दी ठीक करने में मदद मिलेगी.
बिट्रेन की साउथैंपटन यूनिवर्सिटी के साइंटिस्टों ने हिप इम्प्लांट सर्जरी के दौर से गुजर रहे लोगों की हड्डियों के नमूनों का इस्तेमाल कर इस बात को साबित करने में सफल रहें हैं कि यह दवा हड्डियों में मौजूद स्टेम कोशिकाओं के बाटने में मदद करता है इसके कारण ज्यादा से ज्यादा हड्डियों का निर्माण होता है और घाव जल्दी भरते हैं.
रिसर्च के साइंटिस्ट का कहना है कि हड्डियों के कुछ चोट अपने आप ठीक हो जाते हैं, किसी-किसी में कई महीनों का समय भी लगता है और कुछ चोट कभी ठीक नहीं होते हैं. उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम ऐसे तरीकों को खोज रहे हैं, जिनसे दवाओं के इस्तेमाल से डब्ल्यूएनटी संकेतन को रासायनिक तौर पर प्रोत्साहित किया जा सके. इससे हड्डियों के अलावा दूसरी कई बीमारियों के इलाज में भी मदद मिलेगी.’
यह रिसर्च ‘स्टेम सेल्स’ पत्रिका में प्रकाशित की गई.
IANS