गुजरात: बीजेपी में शामिल हुए अर्जुन मोढवाडिया, कल कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

गांधीनगर: गुजरात के दिग्गज कांग्रेसी नेता अर्जुन मोढवाडिया ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. मोढवाडिया ने कल (4 मार्च) कांग्रेस से पुराना नाता तोड़ते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद आज वे गांधीनगर में स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में भगवा पार्टी में शामिल हो गए. उनके साथ ही […]

Advertisement
गुजरात: बीजेपी में शामिल हुए अर्जुन मोढवाडिया, कल कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

Vaibhav Mishra

  • March 5, 2024 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

गांधीनगर: गुजरात के दिग्गज कांग्रेसी नेता अर्जुन मोढवाडिया ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. मोढवाडिया ने कल (4 मार्च) कांग्रेस से पुराना नाता तोड़ते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद आज वे गांधीनगर में स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में भगवा पार्टी में शामिल हो गए. उनके साथ ही कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले अंबरीश डेर समेत कई नेताओं ने आज बीजेपी का दामन थामा है.

खड़गे को भेजा था इस्तीफा

बता दें कि इससे पहले सोमवार, 4 मार्च को मोढवाडिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखकर अपना इस्तीफा दिया था. इस्तीफे के साथ ही उन्होंने चिट्ठी में लिखा, प्रभु श्री राम सिर्फ हिंदुओं के लिए ही पूजनीय नहीं हैं, बल्कि वह पूरे भारत की आस्था हैं. कांग्रेस के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराए जाने से उन्हें ठेस पहुंची है.

खड़गे को चिट्ठी में ये लिखा-

अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करने से भारत के लोगों की भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है. कांग्रेस पार्टी भारत के लोगों की भावनाओं का आकलन करने में विफल साबित हुई है.

मोढवाडिया ने अपनी चिट्ठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र अवसर को और ज्यादा विचलित और अपमानित करने के लिए राहुल गांधी ने अपनी न्याय यात्रा के दौरान असम में हंगामा खड़ा करने की कोशिश की. जिससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और देश के लोग काफी नाराज हुए.

Tags

Advertisement