अजय मिश्रा टेनी को टिकट मिलने पर भड़के किसान संगठन, BJP के फैसले के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन का ऐलान

खीरी/नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की खीरी सीट से उम्मीदवार बनाया है. भाजपा के इस फैसले पर किसान संगठन भड़क गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने टेनी को मैदान में उतारने संबंधी बीजेपी के फैसले की निंदा की है. इसके साथ ही किसानों से […]

Advertisement
अजय मिश्रा टेनी को टिकट मिलने पर भड़के किसान संगठन, BJP के फैसले के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन का ऐलान

Vaibhav Mishra

  • March 5, 2024 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

खीरी/नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की खीरी सीट से उम्मीदवार बनाया है. भाजपा के इस फैसले पर किसान संगठन भड़क गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने टेनी को मैदान में उतारने संबंधी बीजेपी के फैसले की निंदा की है. इसके साथ ही किसानों से उनकी उम्मीदवारी के खिलाफ पूरे देश में जुलूस आयोजित करने का आह्वान भी किया है.

इस्तीफे की कर रहे हैं मांग

बता दें कि किसान संगठन लंबे समय से अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर आरोप है है कि उन्होंने लखीमपुर खीरी में अक्टूबर 2021में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अपनी कार कथित तौर पर चढ़ा दी थी. संयुक्त किसान मोर्चा ने ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘एसकेएम ने भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की खीरी सीट से मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा टेनी के पिता एवं लखीमपुर खीरी में हुई घटना के मुख्य साजिशकर्ता अजय मिश्रा टेनी को उम्मीदवार बनाने का कड़ा विरोध जताया.’

बयान में क्या कहा गया है?

SKM के बयान में आगे कहा गया है कि किसानों ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने और उन पर आईपीसी की धारा 102 के तहत मुकदमा चलाने की मांग की है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार अपने गृह राज्य मंत्री को बचा रही है. बयान के मुताबिक, संयुक्त किसान मोर्चा, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (सीटीयू) और अन्य संगठन भाजपा की इस खुली चुनौती का सामना करेंगे. इसके साथ ही 14 मार्च को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान मजदूर महापंचायत में अपनी आगे की रणनीति घोषित करेंगे.

ये भी पढ़ें-

BSP Candidates List: बसपा कैंडिडेट्स की लिस्ट 15 मार्च को हो सकती है जारी, मायावती के पास पहुंचे ये नाम

Tags

Advertisement